बिजनौर , NOI :  Molestation of medical student बिजनौर में एक मेडिकल छात्रा को कोल्डड्रिंक में नशा पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही है। आरोपित अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं। उधर, पीड़िता के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज किए गए हैं। मेडिकल में स्लाइड जांच के लिए भेजी गई है। पुलिस पूरे मामलेे की गहनता के साथ जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला

बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के एक कस्बा निवासी युवती शहर कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलेज में मेडिकल छात्रा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। पीड़िता का आरोप है कि 19 दिसंबर को मोहल्ले का उमेर अपने साथी अब्दुल के साथ उसे बहला-फुसलाकर ले गया था। उसे कोल्ड्र ड्रिंक में नशा पिला दिया था। नगीना के एक होटल में सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़िता की तहरीर पर आरोपित उमेर और अब्दुल के खिलाफ सामूूहिक दुष्कर्म, ब्लैकमेल करने, बंधक बनाने, एससी-एसटी एक्ट और जान से मारने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।


दो टीमें तलाश रही है आरोपितों को

इस प्रकरण में पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। स्लाइड जांच के लिए भेजी गई है। वहीं मेडिकल छात्रा का कोर्ट में बयान दर्ज किया गया है। बयान में छात्रा ने नशा पिलाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस की दो टीमें आरोपित की तलाश में लगी है। आरोपितों की तलाश में कई जगह दबिश दी गई है। वह फरार मिला है। अभी तक उसका सुराग नहीं लगा सका है। पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही है। गैर जनपद में पुलिस ने दबिश दी है। सीओ कुलदीप गुप्ता ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

फायरिंग में चार पर केस, एक गिरफ्तार

बिजनौर शहर के मोहल्ला कस्साबान में फायरिंग के मामले में पिता-पुत्र समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तमंचे के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। शहर के मोहल्ला कस्साबान निवासी शालू पुत्र नफीस का आरोप है कि बुधवार रात लईक, उसके पुत्र सोनू, इशान और भाई अतीक ने उस पर कई राउंड फायरिंग की। लईक के स्वजन ने छत पर चढ़कर पथराव कर दिया। इस दौरान जान से मारने की नियत से उस पर फायरिंग की। घटना से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शालू की तहरीर पर लईक, अतीक, सोनू और इशान के खिलाफ जानलेवा हमला की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। लईक को गिरफ्तार कर उसकी निशानेदही पर तमंचा बरामद कर लिया है। शहर कोतवाल राधेश्याम ने बताया कि आरोपित का चालान कर लिया गया है। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement