NOI: फिल्‍म बाहुबली, साहो के बाद अभिनेता प्रभास की अगली फिल्‍म राधे श्‍याम होगी। फिल्‍म में उनके अपोजिट पूजा हेगड़े हैं। राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित यह प्रेम कहानी पिछली सदी के सातवें दशक में यूरोप में स्थापित है। फिल्‍म को इटली, जॉर्जिया और हैदराबाद में बड़े स्‍तर पर शूट किया गया है। हाल ही में हैदराबाद में इस फिल्‍म का ट्रेलर भव्‍य समारोह में विभिन्‍न भाषाओं में लॉन्‍च किया गया।
फिल्‍म राधे श्‍याम को लेकर पूजा हेगड़े ने बताया कि इस फिल्‍म को बनाने में करीब चार साल का वक्‍त लग गया। अभिनेत्री ने कहा, 'राधा सर इस फिल्‍म को लेकर बेहद जुनूनी रहे हैं। मैंने शायद ही ऐसा कोई जुनूनी इंसान देखा हो। कई बार जब आप लंबे समय तक शूट करते हैं तो आपके जुनून में थोड़ी कमी आ जाती हैं। इस फिल्‍म के बनने के दौरान मैंने कई दूसरी फिल्‍में भी की मगर मैं देखती थी कि राधा सर कहानी को लेकर हमेशा उत्‍साहित रहते थे। बहरहाल, इस फिल्‍म कहानी मुझे इतनी अच्‍छी लगी थी कि मैंने इसके लिए झट से हां कर दिया था।'
पूजा हेगड़े ने आगे कहा, 'राधे श्‍याम बहुत ही खूबसूरत प्रेम कहानी है। यह परी कथा सरीखी दुनिया है जिसे हमने रियल इमोशन के साथ क्रिएट किया है। इस फिल्‍म की अहम कड़ी सिनेमेटोग्राफर मनोज सर भी हैं। इस फिल्‍म के विजुअल्‍स बहुत ही शानदार और यूनिक हैं। प्रभास को उनके फैन डार्लिंग्‍स बुलाते हैं।' पूजा हेगड़े ने कहा कि बाहुबली जैसी कई एक्‍शन फिल्‍म करने के बाद प्रभास इस फिल्‍म में अपने प्रशंसकों को काफी कुछ नया दिखाने वाले हैं|

पूजा हेगड़े ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, 'फिल्‍म राधे श्‍याम मकर संक्रांति पर रिलीज होगी। संक्राति मेरे लिए बहुत लकी रहा है। उम्‍मीद है कि यह सिलसिला कायम रहेगा। इस फिल्‍म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्‍नड भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।' आपको बता दें कि 24 दिसंबर को साउथ सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'राधे श्याम' का ट्रेलर आउट हो गया था।

फिल्म में प्रभास और पूजा की रोमांटिक केमिस्ट्री का अंदाजा लोगों को इसके टीजर से ही चल गया था। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए मेकर्स ने हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी में एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया, जिसमें फिल्म से जुड़ा हर कलाकर शामिल हुआ। इस ग्रैंड इवेंट में 4000 लोगों के बीच यह धांसू ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसमें प्रभास और पूजा अपने रोल में फुल ऑन नजर आ रहे हैं। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement