लखनऊ, NOI :   सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को अचानक जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय सेंटर (जेपीएनआइसी) पहुंच गए। उन्होंने वहां की दुर्दशा की कई फोटो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर दी। फोटो शेयर होते ही वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इससे एलडीए में हलचल मच गई। एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने जेपीएनआइसी का कार्यभार देख रहे अधिशासी अभियंता पीएस मिश्र को बिना अनुमति निर्माणाधीन भवन में अखिलेश यादव के प्रवेश करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। उन्होंने अभियंता से इसका जवाब देने को कहा है।

अखिलेश यादव ने एक निजी चैनल को जेपीएनआइसी पहुंचकर साक्षात्कार दिया था। सोमवार को जेपीएनआइसी की कई फोटो इंटरनेट मीडिया पर शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि भाजपा सरकार में जेपीएनआइसी की दुर्दशा देखकर दुख भी होता है और भाजपा की विकास विरोधी सोच पर क्षोभ भी। अखिलेश यादव ने जेपीएनआइसी की दुर्दशा को जयप्रकाश नारायण का अपमान बताया। इस पोस्ट के वायरल होने पर एलडीए उपाध्यक्ष ने अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अधिशासी अभियंता के रविवार को अवकाश पर रहने के कारण यहां का काम देख रही निजी एजेंसी को भी नोटिस जारी किया है। जेपीएनआइसी 864 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है। जहां पूर्व सीएम अखिलेश यादव रविवार को अचानक पहुंचे थे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement