मुरादाबाद, NOI :  Azam Khan lodged in Sitapur jail :  उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सीतापुर जेल में बंद रामपुर के सांसद आजम खां अब अपने शहर के विकास की चिंता सताने लगी है। लंबे समय से जेल में बंद सांसद आजम खां की सांसद निधि ऐसे ही पड़ी है। इसको देखते हुए सांसद ने प्रशासन को रामपुर की सड़कें और नालियों के निर्माण में खर्च करने का प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में रामपुर शहर की 34 सड़कों व नालियों के निर्माण कराए जाने के लिए कहा गया है। इनके प्रस्ताव प्रशासन को भेज गए हैं। इनमें छह शहर की भी सड़कें शामिल हैं।

सपा सांसद आजम खां पिछले करीब पौने दो साल से सीतापुर जेल में बंद हैं। इसलिए उनकी सांसद निधि का उपयोग भी नहीं हो सका है। अब उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव करीब है। चुनावी सभाएं होने लगी हैं। राजनीतिक दलों की यात्राएं भी जारी हैं। ऐसे में जेल से ही सांसद आजम खां के द्वारा अपनी निधि से 34 सड़कों के प्रस्ताव भेजे गए हैं। प्रस्ताव में रामपुर शहर के मुहल्ला घेर मीर बाज खां, पुरानागंज,घोसियान, नालापार और सींगनखेड़ा में सीसी और इंटरलाकिंग सड़क बनवाना शामिल हैं। इसी तरह चमरौवा विकास खंंड क्षेत्र के सैजनी नानकार से जफर मैरिज हाल और काशीपुर में सीसी रोड और नाली निर्माण कराने का भी प्रस्ताव है।

इनके अलावा शाहबाद के किशनपुर, मधुपुरी , टांडा स्वार-विधानसभा क्षेत्र के धनुपुरा, काजी का मझरा,सोनकपुर, रसूलपुर, दढ़ियाल मैन रोड, इमरतपुर, नरपतनगर,सद्दावाला,खेमपुर, बब्बरपुरी,शाहपुर, मुंशीगंज,चापट , चक कदीम, रफातपुर, मिलक सीकमपुर, मोहनपुरा,कैथोवाला, सिहोर, धीरजनगर, मझरा चौकी, मिलक के मेघानगला में भी सांसद निधि से सीसी रोड और नाली का निर्माण कराया जाएगा। पिछले दिनों सांसद की पत्नी शहर विधायक डा. तजीन फात्मा ने भी अपनी निधि से विकास कराने के प्रस्ताव दिए थे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement