Delhi Omicron Cases: राजधानी में ओमिक्रोन के 31 नये मामले, 382 संक्रमित
नई दिल्ली NOI: राजधानी में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। राजधानी में मंगलवार को ओमिक्रोन के 31 नए मामले सामने आये और कुल मामलों की संख्या बढ़कर 382 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। तीन दिन पहले तक दिल्ली में ओमिक्रोन के 351 मामले दर्ज किए गए थे।
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को विधानसभा सत्र में कहा कि पिछले कुछ दिनों में जीनोम सीक्वेंसिंग की 187 रिपोर्ट मिली हैं, जिनमें 152 लोग यानी 81 प्रतिशत लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट मिला है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट साउथ अफ्रीका से दुनियाभर में पहुंचा है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अगर समय रहते प्रतिबंधित कर दिया जाता तो स्थिति को पहले ही काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता था। इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अनुरोध करते रहे, लेकिन केंद्र ने ध्यान नहीं दिया।
उन्होंने कहा, विदेश से आने वाले लोगों का दिल्ली एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट किया जा रहा है और संक्रमित मिलने पर आइसोलेशन के लिए भेजा जा रहा है या इलाज किया जा रहा है। अभी घबराने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली में केवल चार फीसद बेड पर कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जबकि लगभग 96 फीसद बेड खाली हैं।
दिल्ली सरकार अतिरिक्त 37 हजार बेड तैयार कर रही है। दिल्ली में इतने कड़े नियम भी इसलिए लगाए गए हैं, क्योंकि दिल्ली देश की राजधानी है और विदेश से सीधी फ्लाइट दिल्ली ही आती है। इसके अलावा भी देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग दिल्ली पहुंचते हैं। जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना के विरुद्ध हर मोर्चे पर तैयार है। 15 से 18 साल के किशोरों को वैक्सीन लगने लगी है। राजधानी में 100 प्रतिशत लोगों को पहली डोज और लगभग 75 प्रतिशत को दूसरी डोज दी जा चुकी है। बूस्टर डोज लगाने के लिए भी पर्याप्त स्टाक उपलब्ध है।
कोरोना के 4,099 नए केस
राजधानी में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमण दर 4.59 प्रतिशत से बढ़कर 6.46 प्रतिशत हो गई। 230 दिन बाद सोमवार को कोरोना संक्रमण के 4,099 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल 18 मई के बाद सबसे अधिक हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments