कस्तूरबा विद्यालयों की बेटियों को स्मार्ट बनाएगा एचयूआरएल
गोरखपुर, NOI: गोरखपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) स्मार्ट बनाएगा। इसके लिए सभी विद्यालयों को एक-एक स्मार्ट क्लास से लैस किया जाएगा। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने इसके लिए एचयूआरएल को 2 करोड़ 62 लाख 77 हजार के प्रस्ताव भेजा है।
19 विद्यालयों में बनाई जाएगी स्मार्ट क्लास
प्रस्ताव के तहत जिले के 19 कस्तूरबा विद्यालयों में सीएसआर (कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) मद से जहां एक-एक स्मार्ट क्लास व सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित होगा वहीं जरूरत के अनुसार विद्यालयों का मरम्मत भी किया जाएगा। स्मार्ट क्लास की मदद से बा की बेटियाें की पढ़ाई-लिखाई आसान हो जाएगी।
एक-एक कक्षा में लगेगा प्रोजेक्टर व स्मार्ट टीवी
बजट मिलने के साथ ही प्रत्येक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के तहत एक-एक कक्षाओं में प्रोजेक्टर व स्मार्ट टीवी लगाया जाएगा। जिससे कक्षा छह से आठ तक की छात्राएं पढ़ाई कर सके। योजना से जिले की कक्षा छह से आठ तक की छात्राएं लाभान्वित होंगी। वर्तमान में जिले के बीस ब्लाकों में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में दो हजार छात्राएं अध्यनरत हैं।
जल्द ही कस्तूरबा की सभी कक्षाएं होंगी स्मार्ट
जनपद की सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छह से आठ तक की तीनों कक्षाएं जल्द ही स्मार्ट क्लास बन जाएंगी। पहले चरण में जिला प्रशासन की मदद से सभी कस्तूरबा विद्यालयों की एक-एक कक्षाएं स्मार्ट क्लास की सुविधा से लैस हो चुकी है। दूसरे चरण में एचयूआरएल तथा तीसरे चरण में प्रदेश सरकार एक-एक कक्षाओं को स्मार्ट क्लास बनाएगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास भवन में देश के पहले निपुण भारत निगरानी केंद्र के उद्घाटन के दौरान की थी।
धन अवमुक्त होते ही शुरू होगा काम
जिला बेसिक शिक्षा अधिकाकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा एचयूआरएल को प्रस्ताव भेज दिया गया है। धन अवमुक्त होते ही इस दिशा में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments