अखिलेश और जयंत के बीच लम्बे अंतराल के बाद हुई मुलाकात के बाद भी अभी सीट पर बात फाइनल नहीं
जयंत चौधरी 40 से अधिक सीट चाहते हैं, लेकिन सपा इसमें तैयार नहीं है। गुरुवार को जयंत चौधरी ने फिर अखिलेश से मुलाकात की। माना जा रहा है कि दोनों पार्टियों में गठबंधन के तहत करीब 36 सीटों पर समझौता हो रहा है। इनमें से कुछ सीटों पर सपा के उम्मीदवार रालोद के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि कुछ सीटों पर रालोद के प्रत्याशी सपा के चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरेंगे।
जयंत चौधरी जाट बाहुल्य सीट पर अपना दावा बेहद मजबूत मानने के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिक सीटें जीतकर प्रदेश में पार्टी की वापसी की उम्मीद जगाए हैं। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच बागपत सदर, बुलंदशहर सदर, थानाभवन जैसी सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारने पर चर्चा हुई। हालांकि, दोनों ही दलों ने गुरुवार की बैठक में तय हुई सीटों की जानकारी नहीं दी है।
अभी नहीं बनी कोई बात
लखनऊ में कल लम्बी मुलाकात के बाद दोनों ही नेताओं ने फोटो भी ट्वीट किया। अखिलेश ने मुलाकात का फोटो ट््वीट करते हुए लिखा...जयंत चौधरी के साथ उत्तर प्रदेश के भविष्य के विकास की बात...। वहीं, जयंत ने ट््वीट किया...उत्तर प्रदेश के विकास के लिए हमारे संबंधों में और मजबूती आई है। अखिलेश यादव से भेंट करने के बाद जयंत चौधरी जब निकले तो उन्होंने पत्रकारों से इतना ही कहा कि आज तो सिर्फ मौसम का मजा लीजिए। वहीं, रालोद के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने कहा कि दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं के बीच गुरुवार की बैठक बहुत अच्छी रही। कई मुद्दों पर सहमति बन गई है। कुछ ही दिनों में सीटों की घोषणा हो जाएगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments