कानपुर: दादानगर क्षेत्र में जाम को खत्म करने में बाधा बन रहे पाइप व बिजली के पोल, जानें क्या कहते हैं अफसर
कानपुर, NOI : दादानगर पुल के बगल में सर्विस रोड के लिए बन रही रिटेनिंग वाल व थम्सअप चौराहा के पास बन रही पुलिया का काम पूरा हो गया है। अब जल्द ही के अप्रोच रोड काम तीन माह में पूरा किया जाना है, लेकिन अभियंता के सामने यह समस्या आ रही है कि नाला चौड़ीकरण में पानी की लाइन व बिजली के पोल आड़े आ रहे हैं। इसके लिए संबंधित विभागों को पत्राचार किया जा चुका है।
दादानगर पुल बनने के बाद तीन साल तक सर्विस रोड नहीं बनने से औद्योगिक क्षेत्र से फजलगंज की ओर जाने वाले वाहन उल्टी दिशा से होकर जाते थे। इससे जाम और हादसे हाेते थे। पीडब्ल्यूडी ने दो वर्ष पहले सर्विस रोड के लिए रिटेनिंग वाल का काम पूरा हो गया है। अब नाले के ऊपर पुलिया बनाई जानी है, लेकिन पानी की लाइन और बिजली के पोल शिफ्टिंग की वजह से काम नहीं हो पा रहा है। जबकि इस संबंध में केस्को और जलकल को पत्र लिखा गया है। जबकि रिटेनिंग वाल में मिट्टी भराई का काम पूरा हो चुका है। बरसात में मिट्टी धसने के बाद इसके बाद सड़क बनाई जाएगी। इसके साथ ही थम्सअप चौराहा से पहले नहर के ऊपर 28 मीटर की पुलिया की स्लैब का काम रविवार को पूरा हो चुका है।
इनका ये है कहना: अवर अभियंता अवर अभियंता एसएस बनर्जी ने बताया कि पुलिया की दोनों तरफ 30-30 मीटर की अप्रोच रोड बनाई जानी है। बरसात के बाद ही यहां पर भी काम शुरू होगा। यह दोनों काम होने से दादानगर औद्योगिक क्षेत्र में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments