शाहजहांपुर : भाजपाईयों को लाठी लेकर दौड़ाने वाले कोतवाल बने एसपी के रीडर, हंगामे पर आधी रात की कार्रवाई
कार्यकर्ताओं को पीटने का लगाया था आरोप
कार्यकर्ताओं की पिटाई के विरोध में भाजपाइयों का तिलहर कोतवाली के बाहर रात 12 बजे तक धरना चला। एएसपी ग्रामीाण संजीव वाजपेयी ने कोतवाल को तत्काल लाइन हाजिर करने की बात कहकर धरना तो समाप्त करा दिया, लेकिन एसपी ने लाइन भेजने की बजाय लाठीचार्ज के आरोपित कोतवाल को अपना रीडर बना लिया। उनके स्थान पर संतोष सोलंकी को तिलहर का नया कोतवाल बनाया गया है।
पुलिस अफसरों की वादा खिलाफी पर गुस्साए भाजपाई
पुलिस अधिकारियों की वादा खिलाफी से भाजपाइयों में गुस्सा है। उन्होंने दोपहर में एसपी से मिलकर कोतवाल के निलंबन की मांग करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पंजाब में रोके जाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता गुरुवार रात मशाल जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे थे। तभी वहां तिलहर कोतवाल रविंद्र सिंह फोर्स के साथ पहुंचकर उन लोगों को दौड़ा लिया।
लंबी वार्ता के बाद दिया था लाइन हाजिर करने का आश्वासन
भाजाइयों ने लाठीचार्ज का आरोप लगाते हुए विधानसभा विस्तारक निखिल कुमार समेत कई कार्यकर्ताओं की पिटाई का आरोप लगाते हुए कोतवाल के निलंबन की मांग को लेकर कोतवाली के बाहर धरना शुरू कर दिया था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एएसपी ग्रामीण संजीव वाजपेयी ने लंबी वार्ता के बाद कोतवाल को लाइन हाजिर करने की बात कही थी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments