ग्रेटर नोएडा :  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तारीखों को ऐलान होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। इस बीच गौतमबुद्धनगर में संगठन की मजबूती से चुनावी वैतरणी को पार करने का मंसूबा पाले बैठी भारतीय जनता पार्टी को उसके नेता नुकसान पहुंचा सकते हैं। नेताओं की महत्वाकांक्षा ने उनके बीच की दूरियों को इतना बढ़ा दिया है कि एक दूसरे का सामना करने से कन्नी काट रहे हैं। इसका नमूना एक दिन पहले ही देखने को मिल गया, वह भी एक बड़े कार्यक्रम के दौरान।

हुआ यूं कि बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा में सिटी बस सेवा को हरी झंडी दिखाने के लिए जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में पहुंचे तो जरूर, लेकिन एक दूसरे के सामने नहीं आए। विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है। पार्टी में गुटबाजी हावी हो चुकी है।

इससे पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी के बावजूद जनप्रतिनिधियों की गुटबाजी सामने आई थी। ग्रेटर नोएडा डिपो में बृहस्पतिवार को सिटी बस सेवा की शुरुआत के मौके पर मनभेद की यह खाई और बढ़ी नजर आई। कार्यक्रम में सांसद डा. महेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ,

बता दें कि नोएडा विधायक पंकज सिंह व एमएलसी श्रीचंद शर्मा को सिटी बस को हरीझंडी दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया था। जबकि, भाजपा के विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी को आमंत्रित ही नहीं किया गया। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह कार्यक्रम में सबसे पहले पहुंच गए और दूसरे जनप्रतिनिधियों के आने का इंतजार किए बगैर सिटी बस को हरीझंडी दिखाकर वहां से चलते बने। कुछ देर बाद दादरी विधायक तेजपाल नागर व एमएलसी श्रीचंद शर्मा कार्यक्रम में पहुंचे। सांसद डा. महेश शर्मा व नोएडा विधायक पंकज सिंह भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तो दादरी विधायक व एमएलसी ने बस को हरीझंडी दिखाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement