Covid19: राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इंवेस्टमेंट समिट स्थगित
जयपुर, NOI: राजस्थान में 24 और 25 जनवरी को आयोजित होने होने वाले इंवेस्टमेंट समिट को स्थगित कर दिया गया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सीतापुरा के कंवेंशन सेंटर में इंवेस्टमेंट समित का आयोजन प्रस्तावित किया गया था, लेकिन अब कोरोना महामारी के कारण समिट को स्थगित किया गया है। समिट में देश-विदेश से बड़ी संख्या में निवेशकर्ता पहुंचने वाले थे। उल्लेखनीय है कि समिट में विभिन्न कंपनियों ने राज्य में निवेश करने को लेकर सरकार के साथ पांच लाख 76 हजार 681 करोड़ के 213 एमओयू किए हैं। इन एमओयू के धरातल पर उतरने के बाद सरकार को करीब तीन लाख लोगों को रोगजार मिलने का अनुमान है। इन एमओयू के माध्यम से राज्य में चिकित्सा, पर्यटन, सूचना तकनीकी, कृषि व खाद्य प्रसंस्करण, पेट्रोलियम, सिरेमिक, खनन, शिक्षा, ऊर्जा सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश होना था। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के हालातों पर काबू आने के बाद समिट आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि वीरवार को राजस्थान में कोरोना के 2656 नए मामले सामने आए थे। इनमें सबसे ज्यादा 1439 जयपुर जिले में मिले हैं। दूसरे नंबर पर जोधपुर है, यहां 360 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 7286 है। इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पुत्र वैभव भी कोरोना संक्रमित हो गए। दोनों ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। अशोक गहलोत ने ट्वीट में लिखा कि मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पाजिटिव आया है। मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है। मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं। इस बीच, वैभव गहलोत ने बताया कि वह बिना लक्षण वाले हैं और डाक्टर की सलाह के अनुसार, सभी कोरोना प्रोटोकाल को अपनाते हुए घर पर आराम कर रहे हैं। वैभव गहलोत ने कहा कि मैंने कोरोना की जांच कराई, मेरी रिपोर्ट संक्रमित है। मैं डाक्टर की सलाह के अनुसार, सभी कोविड प्रोटोकाल को अपनाते हुए घर पर आराम कर रहा हूं। जनता से मेरी अपील है कि वे चिंतित न हों और कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments