प्रयागराज, NOI : यूपी के प्रतापगढ़ में समूह की महिलाएं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर विकास की इबारत लिख रही हैं। महिलाओं के चप्पल व्‍यवसाय से जुड़ने और इसे बनाने की पहल से जिले का नाम सुर्खियों में आ गया है। अब यह चप्पल प्रदेश के कई जिलों में छा गया है। इससे एक ओर जहां समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं, वहीं दूसरी ओर गरीब महिलाओं को भी आजीविका से जोड़ रही हैं। इससे महिलाओं की अच्छी आय भी हो रही है।

स्‍वयं सहायता समूह की महिलाएं बनीं आत्‍मनिर्भर

यूं तो प्रतापगढ़ के कई क्षेत्रों में महिलाएं आत्‍मनिर्भर बन रही हैं लेकिन यहां हम बात करेंगे बिहार ब्लाक के हरिहरपुर गांव की। यहां की सरिता देवी, सुमन देवी सहित अन्य महिलाएं अक्टूबर 2019 में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी। इसके बाद उनको ट्रेनर के माध्यम से उनको पखवारे भर प्रशिक्षित किया गया। रिवाल्विंग फंड व सामुदायिक निवेश निधि के तहत महिलाओं को करीब डेढ़ लाख रुपये मिले।स धनराशि से उन्‍होंने चप्पल बनाने की योजना बनाई


कानपुर से मंगाती हैं कच्‍चा माल

महिलाओं ने उस पैसे से कानपुर सहित अन्य जिलों से कच्चा माल मंगाने लगीं। चप्पल तैयार करने के बाद महिलाएं उसे कुंडा, जेठवारा, कालाकांकर सहित अन्य बाजारों में बेच रही हैं। पिछले आठ महीने से यह काम कर रही हैं। वे अब दिनों दिन विकास के पथ पर अग्रसर हैं। एक चप्पल बनाने की लागत 50 रुपये है, जबकि बिक्री 90 से 100 रुपये में हो रही है।

अब कारोबार बढ़ाने की है तैयारी

समूह से जुड़ी महिलाएं इस कारोबार को बढ़ाने के लिए भी प्रयासरत हैं। प्रयागराज, वाराणसी, सुल्तानपुर एवं जौनपुर के बाजार में भी वे प्रतापगढ़ से बने चप्‍पलों को बिक्री के लिए भेजेंगी। इन जिलों के ज्यादातर व्यापारी कानपुर और आगरा से चप्पलें मंगाते हैं। महिलाओं का कहना है कि उनकी बनाई चप्पल कानपुर की अपेक्षा सस्ती पड़ेगी |

ऐसे बनाती हैं महिलाएं चप्‍पल

समूह की महिलाओं के पास चप्पल बनाने के लिए ग्लाइंड मशीन, कटिंग मशीन, चप्पल बनाने का सांचा है। वह सबसे पहले कच्चे माल को मशीन में डालती हैं। सांचा से चप्पल तैयार हो जाता है। चप्पल तैयार करने में करीब आधे से एक घंटे का ही समय मिलता है। इसके बाद उसकी बद्धी ऊपर से लगा दी जाती है।

आइए जानें क्‍या कहती हैं रोजगार से जुड़ी महिलाएं

चप्‍पल व्‍यवसाय से जुड़ीं सरिता देवी कहती हैं कि शादी के बाद जब अपने ससुराल पहुंची तो परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा था। समूह से जोड़ने के लिए गांव में आई टीम से उनका संपर्क हुआ। इसके बाद प्रशिक्षण प्राप्‍त कर चप्पल के व्यवसाय से जुड़ीं तो उनकी तकदीर ही बदल गई। सुमन देवी ने कहा कि स्‍वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद काफी बदलाव हुआ। खासकर चप्पल बनाने के बाद होने वाली आय से परिवार की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हुई। गांव की कई महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ा है।


0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement