किरण खेर ने मांगा कंटेस्टेंट्स से मैजिक रोप, शिल्पा शेट्टी ने अनुपम खेर को लेकर कर दी खिंचाई
अनुपम खेर को लेकर किया शिल्पा ने मजाक
दरअसल एक कंटेस्टेंट ने जजेज के सामने अपने मैजिक का प्रदर्शन किया। जिसमें अर्जुन ने कंटेस्टेंट के हाथों पर रस्सी बांधी, लेकिन कुछ सेकण्ड के भीतर ही कंटेस्टेंट ने खुद को बंधे हाथों को खोल दिया। कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस से किरण खेर इतनी ज्यादा इम्प्रेस हुईं कि उन्होंने कंटेस्टेंट से कहा कि ये रस्सी हम घर ले जाएंगे। किरण खेर की ये बात सुनकर शिल्पा शेट्टी ने मजाकिया अंदाज में उनकी खिंचाई करते हुए कहा कि क्यों आप अनुपम जी को बांधने वाली हैं। शिल्पा शेट्टी के इस सेंस ऑफ ह्यूमर को सुनने के बाद वहां पर मौजूद जजेज और बाकी के लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
किरण खेर ने कहा हाथ नहीं आते अनुपम
किरण खेर ने भी शिल्पा शेट्टी के इस मजाक को काफी सपोर्टिव तरह से लिया और उनकी बात का जवाब देते हुए कहा, 'अनुपम जी तो वैसे ही माहिर हैं, पता ही नहीं चलता कहां गए'। किरण खेर के इस जवाब को सुनकर शिल्पा भी अपनी हंसी नहीं रोक सकीं। शिल्पा शेट्टी अक्सर इस शो से जुड़े कई बिहाइंड द सीन्स अपने सोशल मीडिया पर साझा करती हैं, जहां कभी अन्य जजेज उनके खाने को लेकर उनकी खिंचाई करते हुए नजर आते हैं तो कभी अन्य बातों पर हंसते हुए नजर आते हैं।
इंडियाज गॉट टैलेंट 15 जनवरी से टीवी पर ऑन एयर होगा। जहां खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के विजेता अर्जुन बिजलानी इस शो में मेजबानी की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे तो वहीं शिल्पा शेट्टी, किरण खेर, मनोज मुन्तशिर और रैपर बादशाह जज की कुर्सी संभालते हुए नजर आएंगे। शो में कई अलग-अलग तरह के टैलेंट दर्शकों को देखने को मिलेंगे। सोनी टीवी इस शो के अब तक कई प्रोमो जारी कर चुका है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments