थोड़ी ही देर में प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, कोविड-19 के चलते पैदा हुई चुनौतियों पर होगा मंथन
पीएम मोदी ने खुद दी थी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उच्चाधिकारियों के साथ पिछली बैठक में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की थी। साथ ही जिला स्तर पर स्वास्थ्य ढांचे को तैयार करने का निर्देश दिया था। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi interact with the Chief Ministers) ने इसी बैठक में कहा था कि राज्यों में हालात की समीक्षा के लिए जल्द ही वह मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक करेंगे।
देश में कोरोना के 2,47,417 नए मामले
देश में एक दिन में कोरोना के 236 दिनों में सबसे अधिक 2,47,417 नए मामले आए हैं जबकि 380 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई है जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,85,035 हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,63,17,927 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11,17,531 हो गई है जो 216 दिनों में सर्वाधिक है।
ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 5,488 हुए
यही नहीं देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के एक दिन में 620 मामले सामने आए जिसके साथ ही इस वैरिएंट के मामले बढ़कर 5,488 हो गए हैं। इनमें से ओमिक्रोन से पीड़ित 2,162 लोग स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं। राज्यों में यदि ओमिक्रोन मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे अधिक 1,367 केस हैं। इसके बाद राजस्थान में इस वैरिएंट के 792 मामले, दिल्ली में 549, केरल में 486 और कर्नाटक में 479 मामले आए।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments