दरभंगा के मनीगाछी में खाद की किल्लत बरकरार, दुकानों पर लगती किसानों की लंबी लाइन
इस संबंध में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि प्रखंड को दो हजार बोरा यूरिया का तत्काल आवंटित किया गया है। आवंटित यूरिया से बजरंग ट्रेडर्स बाजितपुर को 500 बोरा यूरिया मिला है। जिसे किसानों के बीच वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूरिया की आपूर्ति लगातार हो रही है। खाद के लिए किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
जिले में आई 550 टन यूरिया, विक्रेताओं के बीच आवंटित
शिवहर। जिले में जारी यूरिया की किल्लत के बीच तत्काल 550 टन यानि दस हजार 800 बोरी यूरिया उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही इसे जिले के 11 खुदरा इफको उर्वरक विक्रेताओं को आवंटित भी कर दिया गया है। इसकी जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी डॉ अशोक राव ने दी है। बताया हैं कि किसान सेवा केंद्र लालगढ़ छावनी को 27 टन, नयागांव पूर्वी पैक्स नयागांव को 22.50 टन, नया गांव पश्चिमी पैक्स को 27 टन, शिव शक्ति ट्रेडर्स फतेहपुर शिवहर को 27 टन, सानू किसान लिमिटेड फतेहपुर को 13.50 टन, आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र शिवहर को 27 टन, यूरिया का वितरण किया गया है। बिस्कोमान खैरमा दर्प को 135 टन, कृषक खाद बीज भंडार धनकौल पिपराही को 27 टन, एमएस शुभलक्ष्मी पिपराही को 27 टन, गुप्ता ट्रेडर्स पुरनहिया को 18 टन व नरवारा तरियानी को 135 टन यूरिया उपलब्ध करा दिया गया है। शेष 64 टन यूरिया नारायणपुर शिवहर स्थित गोदाम में रखा गया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments