कमर्शियल संपत्तियों की नीलामी फिर होगी: लविप्रा कमार्शियल संपत्तियों की नीलामी भी फिर से करने जा रहा है। इस नीलामी मे लविप्रा ट्रांसपोर्ट नगर के कुछ भूखंड के अलावा छोटी दुकाने व भूखंड फिर से नीलामी में रखे जाएंगे। वहीं लविप्रा बसंत कुंज की कमार्शियल संपत्तियों को भी नीलामी में शामिल कर सकता है। इसकी कवायद करते हुए आरक्षण भी कमार्शियल संपत्तियों में निर्धारित कर दिया गया है।