महामारी के बीच 5 फरवरी से होने वाली GATE 2022 परीक्षा को स्थगित करने की 23 हजार उम्मीदवारों की मांग
इन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन याचिका में आइआइटी कानपुर के महामारी से सम्बन्धित अनुमानों का हवाला देते हुए टेस्ट को स्थगित करने की मांग की है। उम्मीदवारों ने मांग की है कि परीक्षार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा स्थगित कर दी जाए, ऐसे समय में जब देश में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रमणकारी वैरिएंट ओमाइक्रोन का प्रसार तेजी से हो रहा है।
बता दें कि आइआइटी खड़गपुर द्वारा गेट 2022 परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी से 13 फरवरी 2022 तक सुबह और शाम की पालियों में आयोजित किये जाने का कार्यक्रम घोषित किया गया है। इनमें से 4 फरवरी और 11 फरवरी की तिथियों को संस्थान के विभिन्न गतिविधियों के लिए निर्धारित किया है और अन्य तारीखों पर विभिन्न विषयों के लिए पेपर आयोजित होंगे। साथ ही, कि आइआइटी खड़गपुर ने गेट 2022 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड हाल ही में 15 जनवरी 2022 को जारी कर दिए हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments