दिल्ली पुलिस के आपरेशन सजग ने आठ हजार बदमाशों को पहुंचाया सलाखों के पीछे, अपराध में 24 प्रतिशत गिरावट
नई दिल्ली NOI: उत्तर पश्चिम जिला पुलिस की ओर से आपरेशन सजग के तहत अवांछित गतिविधियों में शामिल आठ हजार से अधिक बदमाशों को सलाखों के अंदर पहुंचाया गया है। जिले में लूट, चोरी, झपटमारी, सेंधमारी, वाहन चोरी आदि वारदात पर नियंत्रण के लिए चार माह पूर्व चार अक्टूबर 2021 को आपरेशन सजग लांच किया गया।
दिल्ली पुलिस के मुखिया राकेश अस्थाना के निर्देशन में डीसीपी उषा रंगनानी के नेतृत्व में चल रहा यह अभियान अपराधियों व अपराध पर नकेल कसने में मददगार साबित हो रहा है। डीसीपी की मानें तो आपरेशन सजग शुरू होने के बाद विभिन्न वारदात से संबंधित पीसीआर काल में पहले की तुलना में 24 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है, वहीं पुलिस की निवारक कारवाई की गति में 47 प्रतिशत वृद्धि हुई है।
- आपरेशन सजग ने न केवल आश्चर्यजनक परिणाम दिए हैं, बल्कि असामाजिक तत्वों,अपराधियों पर भी करारा प्रहार किया है। उनकी रीढ़ को तोड़ा है। इसके परिणामस्वरूप कुल 8,006 अपराधियों व असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार में मदद मिली है। उषा रंगनानी, डीसीपी, उत्तर पश्चिम जिला
कोविड नियमों के उल्लंघन में सख्ती
कोरोना दिशा निर्देशों के उल्लंघन में भी 4925 कोविड चालान जारी किए गए। इसके साथ ही 1164 व्यक्तियों पर कोविड नियमों के उल्लंघन में अधिनियम के उल्लंघन में धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया। इसी तरह से 3644 लोगों को पर्चा जारी के साथ 10192 लोगों के चरित्रों की भी जांच की गई।
अहम बात यह है कि स्ट्रीट क्राइम के ग्राफ में 33 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। सड़कों पर चलने वाले लोग पहले से ज्यादा खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अभियान के तहत पुलिस गश्त बढ़ाई गई है । रात में पिकेट लगाकर वाहनों की नियमित रूप से जांच की जा रही है।
संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर उनका सत्यापन किया जा रहा है। बाजारों, मंडियों, माल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ऐसे में बदमाशों को यह संदेश दे दिया गया कि पुलिस चौकस है। यही कारण है कि अभियान के बाद झपटमारी कर भागते दो दर्जन बदमाशों को मौके से ही पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया।
- लावारिश वाहन- 5259
- जुआरियों से नकदी -3355780
- संदिग्धों से पूछताछ- 90684
- झपटे गए मोबाइल -288
- अवैध शराब की बोतल -7553
- मादक पदार्थ- 62.59 किलो
- आग्नेयास्त्र- 23
- चाकू- 91
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments