नई दिल्ली, एएनआइ। देश की राजधानी दिल्ली के फर्श बाजार इलाके से बुरी खबर आ रही है। यहां पर एक घर में मंगलवार की देर रात को सिलेंडर ब्लास्ट होने के चलते घर में मौजूद 5 में से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया, जिसका नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

भीषण आग का यह पूरा हादसा मंगलवार देर रात का है। दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात शाहदरा इलाके में आने वाले विश्वासनगर की बीकम कॉलोनी में मंगलवार देर रात एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इसके बाद घर में भीषण आग लग गई, जिसमें पूरा घर जलकर खाक हो गया। इसमें चार लोगों की मौत की जानकारी मिली है, जबकि एक शख्स झुलस गया है, जिसका नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा है। सिलेंडर में ब्लास्ट के चलते घर के एक कमरे की दीवार ढह गई। घटना के समय घर में करीब 5 लोग थे, जिनमें से मुन्नी देवी, नरेश, ओम प्रकाश और सुमन की जान चली गई। वहीं, 29 वर्षीय लाल चंद की हालत गंभीर बनी हुई है।

इन्होंने गंवाई जान

  • मुन्नी देवी (45)
  • नरेश (22)  
  • ओम प्रकाश (20)
  • सुमन (18)

दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) के निदेशक अतुल गर्ग का कहना है कि फर्श बाजार इलाके के एक घर में लगी आग की इस भीषण घटना में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति झुलस गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिलते ही फायर की 6 से 7 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। पड़ोसियों के मुताबिक, जिस घर में आग लगी उसकी बाहरी तरफ एक दुकान है, जिसमे गैस सिलेंडर रिफिल करने और गैस के चुहल की मरम्मत करने का काम हुआ करता था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि मंगलवार देर रात के वक्त दुकान के अंदर रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। 



0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement