यूपी चुनाव 2022: शिवपाल का ट्वीट, इटावा की जसवंतनगर सीट से कब दाखिल करेंगे नामांकन
इटावा NOI: यूपी विधानसभा चुनाव में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर सीट से चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करके जसवंतनगर सीट से पर्चा भरने की तारीख और समय का ऐलान कर दिया है। सपा से गठबंधन के बाद अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह यादव को जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ने के लिए प्रारूप-बी सौंपा था। हालांकि इस सीट पर राजनीतिक गलियारों में एक कयास और लगाए जा रहे थे कि शिवपाल जसवंतनगर विधानसभा सीट बेटे आदित्य यादव के लिए छोड़ सकते हैं। लेकिन, अखिलेश द्वारा चाचा को इस सीट से प्रारूप-बी सौंपने के बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया था।
समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा की जसवंतनगर विधानसभा सीट मुलायम सिंह के परिवार के लिए हमेशा से खास रही है। इस सीट पर शिवपाल यादव 1996 से लगातार जीत हासिल करते आ रहे हैं। वह अबतक पांच बार विधायक रह चुके हैं। वहीं सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी इस सीट से सात बार विधायक बन चुके हैं। शिवपाल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर जसवंतनग सीट से नामांकन दाखिल करने का ऐलान कर दिया है। इसमें उन्होंने लिखा है- अगामी 26 जनवरी दिन शुक्रवार पूर्वाह्न 11:30 बजे चुनाव आयोग द्वारा जारी कोविड प्रोटोकाल व अन्य दिशा निर्देशों के साथ इटावा की जसवंतनगर विधानसभा सीट से सपा एवं प्रसपा गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में नामांकन करुंगा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments