प्यार में धोखा...पंजाबी महिला ने विदेश बुलाने का झांसा दे पति से ठगे 45 लाख, न्यूजीलैंड में ब्यायफ्रेंड से रचाई शादी
2017 में दाेस्त से करने लगी चैट
पीड़ित ने बताया कि जुलाई 2017 को उसे पता चला कि उसकी पत्नी जसदीप सिंह न्यूजीलैंड में रहकर अपने पुराने दोस्त के साथ बातचीत और चेट करने लगी है। इसके बाद उसने अपनी पत्नी वापस पंजाब बुला लिया। पंजाब आकर जसदीप ने अपने माता-पिता के सामने उससे लिखित में माफी मांगी और कबूल किया कि वह शादी के बाद भी अपने पुराने दोस्त से बातें करती थी। इतना ही उसने यह भी माना कि न्यूजीलैंड भेजने पर उसके पति ने 21 लाख रुपये खर्च किए है। इसके बाद 12 फरवरी 2018 को आरोपित जसदीप कौर वापस न्यूजीलैंड चली गई। जिसके आने-जाने पर भी खर्च पीड़ित युवक ने किया। पीड़ित ने बताया कि जसदीप काैर की पढ़ाई दो साल की थी, लेकिन उसने दो साल में पढ़ाई पूरी नहीं की और पेपरों में फेल हो गई। इसके बाद पीड़ित युवक की बहन शरनजीत कौर ने दोबारा उसके कालेज की 11 लाख रुपये फीस भरी।
वाट्सप पर मैसेज भेज कहा-मुझे चाहिए तलाक
पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उसने अपनी पत्नी पर शक हुआ और उसने अपने माता-पिता और बेटी को फरवरी 2019 न्यूजीलैंड भेज दिया, जिनका नवंबर 2019 को वीजा खत्म होने के बाद वापस पंजाब आए गए। उसके माता-पिता के वापस आने के बाद उसकी पत्नी ने उसे वाट्सप पर मैसेज किया कि वह घर शिफ्ट कर रही है और उसे वह तलाक लेना चाहती है। इसके बाद उसने इसकी शिकायत न्यूजीलैंड पुलिस को दी। पीड़ित ने बताया कि 1 फरवरी 2019 को उसकी पत्नी जसदीप कौर उसे बिना बताए पंजाब आई और रामपाल सिंह निवासी बरनाला के पास रहकर वापस न्यूजीलैंड चली गई। जिसका पता चलने पर उसने 5 फरवरी 20190 को रामपाल सिंह के खिलाफ थाना सदर मानसा में केस दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments