खगड़िया NOI:  जिले में 73 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। शहर से लेकर गांव तक उत्सवी माहौल बना रहा। इस अवसर पर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर शान के साथ तिरंगा फहराया गया। समाहरणालय और जेएनकेटी मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में डीएम आलोक रंजन घोष ने झंडोत्तोलन किया। उन्होंने तिरंगे को सलामी दी। जेएनकेटी स्टेडियम में झंडोत्तोलन कर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने झंडे को सलामी दी।
डीएम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिले के चौमुखी विकास कार्यों की चर्चा की। उन्होंने कोरोना संक्रमण नियंत्रण पर भी प्रकाश डाला। कहा, टीके के साथ कड़ाई से कोराना के नियमों का पालन करें। उन्होंने जिले को कोरोना मुक्त बनाने का आह्वान किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं व जिले की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर एसपी अमितेश कुमार, खगड़िया विधायक छत्रपति यादव, एडीएम शत्रुंजय मिश्रा आदि मौजूद थे। इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए विकास की नई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। वहीं मुख्यालय स्थित राजेंद्र चौक पर पूर्व विधायक व जदयू नेत्री पूनम देवी यादव ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगा को सलामी दी। इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के पैटर्न पर काम कर रही है। उन्होंने अपने कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि, खगड़िया को स्वच्छ और सुंदर बनाने का हरसंभव प्रयास किया। जिसके कारण विकास की रोशनी हर घर तक दिखाई दे रही है। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement