कानपुर में शान से फहराया तिरंगा, तस्वीरों में देखें गणतंत्र दिवस का उल्लास और पुलिस लाइन की परेड
कानपुर NOI: गणतंत्र दिवस पर्व पर सरकारी इमारतों को दुल्हन की तरह सजाया गया और रात से ही रंग-बिरंगी झालरों की अद्भुत छटा से अहसास हुआ कि मानों असंख्य तारे उत्सव में शामिल होने धरा पर उतर आए हों। वहीं भोर पहर की पहली किरण फूटते ही उल्लास का रंग बिखर गया और बच्चे तिरंगा लेकर सड़कों पर दौड़ लगाने लगे। पुलिस लाइन में मंडलायुक्त डॉ. राजेशखर ने ध्वजारोहण किया और रैतिक परेड की सलामी ली। उन्होंने उत्तकृष्ट सेवा के लिए पुलिस जवानों को सम्मानित भी किया। वहीं कलेक्ट्रेट में भी गणतंत्र उत्सव की बहार रही। एडीजी जोन ने कार्यालय में ध्वजारोहण किया। ग्रीनपार्क में क्रास कंट्री का आयोजन किया गया।
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस लाइन में पहले गणतंत्र दिवस समारोह में बुधवार को मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। मंडलायुक्त ने समाज में कानून का राज स्थापित करने किस दिशा में पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कमिश्नरेट प्रणाली का और बेहतर होने की कामना की। उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस जवानों को सम्मानित किया गया। मंडलायुक्त ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय मिल सके, यही पुलिस का उद्देश्य होना चाहिए।
पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने कोरोना काल से लेकर अबतक पुलिस द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। मंडलायुक्त और पुलिस आयुक्त ने डीजीपी का प्रशंसा पत्र पाने वाले नौ पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। इसमें डीसीपी मुख्यालय संजीव त्यागी को प्लेटिनम, यातायात निरीक्षक राजवीर सिंह को गोल्ड व एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला और पनकी थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। वहीं एडीजी जोन भानु भास्कर ने कार्यालय में ध्वजारोहण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से निष्काम भाव से आम लोगों की सेवा करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कानपुर देहात में तैनात उपनिरीक्षक मदन गोपाल को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक भी प्रदान किया। कलेक्ट्रेट में 8.30 बजे डीएम नेहा शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह सीजीएसटी कार्यालय, यूपीसीडा मुख्यालय, श्रम विभाग, भविष्य निधि कार्यालय सभी जगह कार्यक्रम आयोजित हुआ और शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे में अच्छा काम का मिला इनाम : कानपुर में दस पुलिस कर्मियों को अच्छे काम के लिए गणतंत्र दिवस परेड पर डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह दिया गया। इसमें डीसीपी संजीव त्यागी को प्लेटिनम और यातायात निरीक्षक राजवीर सिंह परिहार को गोल्ड मेडल मिला है। अन्य आठों पुलिसकर्मियों को सिल्वर मेडल मिले हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पिछले साल महानगर में राष्ट्रपति का आगमन, ग्रीन पार्क में टेस्ट क्रिकेट मैच और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा हुआ। इनमें अच्छा काम करने वालों को डीजीपी के प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया गया।
डीसीपी मुख्यालय के पद पर तैनात आइपीएस संजीव त्यागी को प्लेटिनम मेडल और इंस्पेक्टर यातायात राजवीर सिंह को सर्वोच्च गोल्ड मेडल मिला है। एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला, इंस्पेक्टर पनकी अंजन कुमार सिंह, स्वरूपनगर में तैनात दारोगा राजराज सिंह, कलक्टरगंज में तैनात दारोगा विनीत कुमार, पुलिस लाइन में तैनात दारोगा अजय कुमार मिश्रा, क्राइम ब्रांच में तैनात दारोगा मो. आसिफ, थाना मूलगंज में तैनात सिपाही नितिन कुमार और दक्षिण की सर्विलांस शाखा में तैनात सिपाही मयंकदीप को डीजीपी का सिल्वर मेडल मिला।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments