बिहटा (पटना) NOI:  बिहार में पंचायत चुनाव खत्म होते ही शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस दौरान पंचायतों में नवनिर्वाचित मुखिया को दरकिनार करते हुए भी शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को जारी रखने की शिकायतें सामने आ रही हैं। पटना जिले के बिहटा प्रखंड की कुंजवा, सदिसोपुर, नेउरा, कौड़िया, कटेसर, कंचनपुर, बिहटा आदि पंचायतों के मुखिया ने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं पंचायत सचिव द्वारा शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर धांधली करने का आरोप लगाया है।
पंचायतों के मुखिया ने शिक्षक नियोजन की सूचना नहीं देने, पूर्व मुखिया से ही प्रकाशित मेधा सूची पर हस्ताक्षर कराने, विभागीय नियमों का उल्लंघन करने और मेधा सूची बनाने में गड़बड़ी करने आदि का आरोप लगाया है। साथ ही प्रखण्ड के शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को स्थगित करते हुए जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। हंगामा कर रहे कुंजवा पंचायत के मुखिया अमित कुमार का कहना है शिक्षक नियोजन प्रक्रिया का अध्यक्ष वर्तमान मुखिया होता है, नियोजन में उनकी सहमति जरूरी है। 
मुखिया अमित कुमार ने आरोप लगाया कि बीएओ एवं सचिव ने पूर्व की मुखिया से मिलीभगत कर उनके हस्ताक्षर पर ही शिक्षक नियोजन जारी रखने की साजिश हो रही है। उन्होंने दावा किया कि बीएओ एवं सचिव ने मोटी रकम का लेनदेन कर शिक्षक नियोजन का कार्य शुक्रवार को शुरू कर दिया, जिसकी सूचना उनको ग्रामीणों के द्वारा दी गयी ।उन्होंने वरीय अधिकारी से बात कर नियोजन प्रक्रिया को रद्द करते हुए फिर से वरीय पदाधिकारी की उपस्थिति में नियोजन प्रक्रिया कराने की मांग की है।
वही इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नवेश कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि नियोजन प्रक्रिया का अध्यक्ष मुखिया ही हैं। इसकी सूचना उन्हें सचिव के जरिए दी जानी थी, लेकिन सचिव ने ऐसा नहीं किया। लापरवाह सचिव के खिलाफ कड़ी से कड़ी अनुसात्मक करवाई करने की प्रक्रिया की गई है। उन्होंने बताया कि आज की नियोजन प्रक्रिया को रद्द करते हुए पुनः अगले आदेश की अनुसंशा की गई है ।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement