नई दिल्ली NOI:  नौवीं से 12वीं के छात्रों की विज्ञान के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने के लिए आइआइटी दिल्ली साइंस-टेक स्पिन कार्यक्रम आयोजित करता है। इस कड़ी में शनिवार को पांचवां आनलाइन कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें आकाशगंगा, क्वांटम समेत भौतिक विज्ञान से जुड़े सवालों के जवाब दिए जाएंगे।

भौतिकी के नियम एवं न्यूट्रान-प्रोटान के बारे में विस्तार होगी चर्चा

आइआइटी प्रशासन ने बताया कि भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो. अभिषेक मुरलीधर छात्रों से बात करेंगे। कार्यक्रम में छात्रों के प्रकृति के विकास, भौतिकी के नियम, न्यूट्रान-प्रोटान के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।

सामाजिक दायित्व के तहत आइआइटी करेगा काम

आइआइटी सामाजिक दायित्व के तहत छात्रों को शिक्षा से जोड़ने पर काम कर रहा है। विज्ञान के सवालों से छात्र अक्सर परेशान हो जाते हैं। इसलिए छात्रों की विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र आनलाइन जुड़ते हैं। यूट्यूब पर कोई भी कार्यक्रम देख सकता है।

हंसराज कालेज में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को दिए गए आइ-पैड

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध हंसराज कालेज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को आइ-पैड दिए गए। रिस्पेक्ट इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम डीन ऑफ कालेज प्रो. बलराम पाणि ने आइ-पैड वितरित किए। उन्होने कहा कि शैक्षणिक सुविधाओं से वंचित छात्र-छात्राओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की कोशिश है। इस तरह की कोशिशें होती रहनी चाहिए।

मानवीय सरोकारों के प्रति सदैव समर्पित रहा है कॉलेज

कालेज के प्राचार्य प्रो. रमा शर्मा ने कहा कि हंसराज कॉलेज अपने उदार मानवीय सरोकारों के प्रति सदैव समर्पित रहा है। विशिष्ट अतिथि डीयू के लाइब्रेरी साइंस विभाग के प्रो. एसआर भट्ट थे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement