रामपुर में कार खाई में गिरी, तीन की मौके पर मौत व तीन हुए जख्मी
रामपुर बुशहर NOI: शिमला जिला के पुलिस थाना रामपुर के अंतर्गत बहाली के डीमडु नाला में वीरवार देर रात एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 250 फीट गहरी खाई में गिर गई। कार में छह युवक सवार थे। इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रामपुर के डीमडु में आल्टो कार एचपी 35-6665 सड़क से नीचे गिर गई। इसकी सूचना स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से मृतकों व घायलों को सड़क तक पहुंचाया। इस हादसे में 19 वर्षीय संचित पुत्र नंदलाल गांव पचछाल डाकघर देवरी तहसील आनी जिला कुल्लू, 20 वर्षीय अमन भारती पुत्र बृजलाल गांव विषला धार डाकघर देगड़ तहसील आनी जिला कुल्लू व 18 वर्षीय राहुल पुत्र कृष्ण लाल गांव धारली डाकघर कमांड तहसील आनी जिला कुल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में 20 वर्षीय लाल चंद पुत्र राम सिंह गांव बखनाओ डाकघर घाड़ तहसील आनी जिला कुल्लू, 21 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र ज्ञानचंद गांव गाई नाला डाकघर घाड़ तहसील आनी जिला कुल्लू और 20 वर्षीय अनिल पुत्र मस्तराम गांव विषला धार डाकघर दगेड़ तहसील आनी जिला कुल्लू घायल हुए हैं।
पुलिस ने सभी मृतकों व घायलों को खनेरी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उपचाराधीन एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे आइजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया गया है, जबकि दो घायलों का उपचार खनेरी अस्पताल में चल रहा है।
उधर, एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments