पानीपत NOI:  पानीपत में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। चोर खासकर सुने मकान को निशाना बना रहे हैं। लेकिन अब वो बैंक तक में सेंध लगाने लगे हैं। बीती रात भी चोर गांव रिसालू स्थित कमरे का ताला तोड़कर जहां नकदी चोरी कर ले गए। वहीं जीटी रोड स्थित पीएनबी की शाखा की दिवार में सेंध लगा डीवीआर चोरी कर ली गई। दोनों मामलों में संबंधित थाना पुलिस को शिकायत दी गई है।

कमरे का ताला तोड़कर नकदी व कानों की बाली चोरी

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गांव मोहिलीया निवासी निशा देवी ने सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हाल में गांव रिसालू निवासी मामन के मकान में किराये पर रहती है। फैक्ट्री में काम करती है। पति राधा कृष्ण गांव गए हुए थे। 27 जनवरी को वो कमरे पर ताला लगाकर फैक्ट्री में गई हुई थी। शाम को आकर देखा तो कमरे का ताला टूटा मिला। जिसे देख वो हैरान रह गई। उसने बताया कि चोर कमरे में रखे 50 हजार रुपये की नकदी व सोने की कानों की बाली चोरी कर ले गया।

निशा का कहना है कि कमरे पर किसी के न होने का फायदा उठा ताला तोड़कर दिन में ही अज्ञात व्यक्ति उक्त पैसे व बाली चोरी कर ले गया। उसने पुलिस से चोर का पता लगा सख्त कार्रवाई के साथ चोरी की नकदी व आभूषण बरामद करने की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस ने महिला के बयान पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

बैंक की दिवार में सेंध लगा डीवीआर चोरी

शहर के सेक्टर 13-17 निवासी कुलीन कुमार मौर्य ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शहर में जीटी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शाखा प्रबंधक हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के चलते बैंक की छुट्टी थी। अगले दिन 27 जनवरी को सुबह ब्रांच खोली व अंदर जाकर देखा तो पीछेवाले कमरे की दिवार टूटी मिली। वह दंग रह गए। उन्होंने सामान चैक किया तो सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी मिली। शाखा प्रबंधक का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति बैंक में घुसकर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी कर ले गया। जो करीब साढ़े दस बजे चोरी करके ले गया है। उन्होंने पुलिस से उक्त चोर का पता लगा चोरी की डीवीआर बरामद करने के लिए पत्र लिखा है। वहीं पुलिस ने शाखा प्रबंधक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।


0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement