Rajasthan: ग्रीन हाइड्रो एनर्जी नीति बनाएगी राजस्थान सरकार
गौरतलब है कि वीरवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि राजस्थान किसी जमाने में पिछड़ा राज्य माना जाता था, यहां अकाल और सूखा पड़ना आम बात थी, लेकिन अब पहले जैसी स्थिति नहीं है। अब राज्य ने तरक्की की। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आगे आने वाले समय में राज्य और तरक्की करेगा। जोधपुर स्थित जयनारायण व्यास विवि के वर्चुअल दीक्षांत समारोह में गहलोत ने कहा कि जोधपुर में डिजिटल यूनिविर्सिटी बनाने का काम जल्द शुरू होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 400 करोड़ का बजट मंजूर किया है। जमीन आवंटित हो गई है। अब जल्द काम आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इस यूनिवर्सिटी में पेट्रोकैमिकल इंजीनियरिंग की भी पढ़ाई होगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने का नया सोच है। उन्होंने कहा कि जोधपुर में नेशनल ला यूनिवर्सिटी, एम्स, आइआइटी, आयुर्वेद विवि सहित कई प्रतिष्ठित संस्थान हैराज्य में जोधपुर एकमात्र ऐसा शहर है, जहां इतनी बड़ी संस्थाएं एक साथ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने तय किया कि जिस क्षेत्र में 500 छात्राएं हैं, वहां महिला कालेज बनाया जाएगा। दीक्षांत समारोह में प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर और प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को मानद डाक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments