बम धमाके से दहला सिवान, आभूषण दुकान में बड़ी लूट; बिहार में अपराधियों के निशाने पर व्यवसायी
सिवान NOI: बिहार के स्वर्ण व्यवसायी लगातार अपराधियों के निशाने पर हैं। पटना के बाकरगंज में आभूषण दुकान से करोड़ों रुपए के गहने लूटने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है और इस बीच राज्य के अलग-अलग शहरों से ऐसी ही तमाम खबरें आ रही हैं। अपराधियों ने फिर से अपने दुस्साहस का परिचय देते हुए इस बार सिवान में आभूषण दुकान को लूट कर पुलिस को तगड़ी चुनौती दे दी है। बताया जा रहा है कि अपराधी अपने साथ बम भी लेकर आए थे।
अपराधियों ने लूट के दौरान दहशत फैलाने के लिए बम धमाके किए और फायरिंग भी की। बताया जा रहा है कि अपराधी अपने साथ करीब ₹800000 से अधिक कीमत के आभूषण लेकर गए हैं। इस दौरान कुछ लोगों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश भी की तो उन्होंने बम फेंककर सभी को घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ बम भी बरामद किए हैं
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments