अखिलेश यादव बुधवार तो मायावती बृहस्पतिवार को बढ़ाएंगी गाजियाबाद का राजनीतिक तापमान
तीन को आ सकती हैं मायावती
यहां पर बता दें कि सियासी गर्मी को बढ़ाने के लिए बसपा प्रमुख मायावती तीन फरवरी को गाजियाबाद आ रही हैं। वह रामलीला मैदान में बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंवाद करेंगी। वहीं कांग्रेस में भी हलचल तेज हो गई है। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बाद यूपी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा सात फरवरी को गाजियाबाद आ सकती हैं। एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन आवैसी रविवार को साहिबाबाद में हैं। आठ फरवरी को प्रचार का अंतिम दिन है और आने वाले दिनों में माहौल में गर्मी आना स्वाभाविक है।
भाजपा के पांचों सीटों पर प्रत्याशी
अतुल गर्ग (गाजियाबाद)
डा. मंजू सिवाच (मोदीनगर)
अजीत पाल त्यागी (मुरादनगर)
नंदकिशोर गुर्जर (लोनी)
सुनील शर्मा (साहिबाबाद)
ये हैं सपा-रालोद गठबंधन से प्रत्याशी
लोनी विधानसभा सीट से मदन भैया, मुरादनगर से सुरेंद्र कुमार मुन्नी और मोदीनगर से सुदेश शर्मा आरएलडी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से विशाल वर्मा प्रत्याशी हैं तो साहिबाबाद सीट से अमरपाल शर्मा को चुनाव मैदान में हैं।
बसपा से गाजियाबाद की पांचों सीटों पर प्रत्याशी
- केके शुक्ला (गाजियाबाद)
- अजीत कुमार पाल (साहिबाबाद)
- पूनम गर्ग (मोदी नगर)
- हाजी आकिल पावी (लोनी)
- हाजी अय्यूब इदरीशी (मुरादनगर)
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments