मुरादाबाद, NOI :  UP Assembly Election 2022 : सभी लोग मतदान कर सकें, इसके लिए रोडवेज प्रशासन विशेष व्यवस्था करने जा रहा है। मतदान से एक दिन पहले सभी मार्गों पर बसों का संचालन किया जाएगा। मतदान करने दूसरे जिले जाने वाले यात्रियों को भी बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले श्रमिक व नौकरी करने वाले शहरी क्षेत्रों में रहकर काम करते हैं। इनमें से अधिकांश लोग जहां रहते हैं, वहां की वोटर लिस्ट में अपना नाम नहीं जुड़वाते हैं।

मतदान से दो दिन पहले मतदान कर्मियों को भेजने के लिए सभी प्राइवेट बसें, टैक्सी आदि का अधिग्रहण कर लिया जाता है। जिला निर्वाचन अधिकारी फोर्स को बाहर भेजने के लिए रोडवेज की कुछ बसों का अधिग्रहण करता है, शेष बसों से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य करती हैं। छुट्टी कम मिलने के कारण गांव में रहने वाले मतदान से एक दिन पहले घर जाने की योजना बनाते हैं। लेकिन, बसें नहीं मिलने के कारण पहुंच पाते हैं और मतदान से वंचित रह जाते हैं।

रोडवेज प्रशासन को अनुमान है कि चुनाव ड्यूटी में भेजने के बाद भी रो़डवेज के पास तीन सौ बसें बचेंगी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (पीतल नगरी) शिव बालक ने बताया कि 12 से 14 फरवरी तक मंडल भर के सभी मार्गों पर बसों का संचालन किया जाएगा। 14 फरवरी को भी बाहर के यात्री मिलने पर बसों का संचालन किया जाएगा। जिसे मतदाता अपने क्षेत्र में पहुंच कर मतदान कर सकेंगे।

मतदान तक नहीं हटाए जाएगा अतिक्रमणः सड़क के किनारे या सरकारी जमीन व आवास में अवैध रूप से रहने वाले ग्रामीणों को मतदान तक नहीं हटाया जाएगा। चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि गरीब परिवार के सदस्य भी मतदाता हैं, कई परिवार रेलवे, नगर निगम या सरकारी जमीन पर झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। मतदान तक ऐसे परिवार को जहां रह रहे है, वहां से नहीं हटाया जाए, जिससे वह भी अपने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करने सकते हैं। इस आदेश के बाद रेल प्रशासन ने 14 फरवरी तक ऐसे लोगों को हटाने पर रोक लगा दिया है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement