EIL Recruitment 2022: इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड में निकली प्रबंधकीय पदों की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू
ऐसे करें आवेदन
ईआइएल मैनेजर भर्ती 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, recruitment.eil.co.in पर कैरियर सेक्शन में दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों पहले पंजीकरण करना होगा और फिर अपने पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के बाद उम्मीदवारों के अप्लीकेशन की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करके सेव कर लेनी चाहिए। ईआइएल में मैनेजर पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 2 फरवरी से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 22 फरवरी 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।
ईआइएल भर्ती 2022 अधिसूचना के अनुसार मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) में डिग्री या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों के पास सम्बन्धित कार्य का कम से कम 8 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
वहीं, सीनियर मैनेजर पदों के लिए समान योग्यता के साथ 12 वर्ष का अनुभव होना चाहिए और आयु सीमा 40 वर्ष है। एजीएम पदों के लिए 16 वर्ष का अनुभव व आयु अधिकतम 44 वर्ष होनी चाहिए तो डीजीएम पदों के लिए 19 वर्ष का अनुभव और आयु सीमा अधिकतम 47 वर्ष निर्धारित है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments