नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। EIL Recruitment 2022: सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और नवरत्नों में से एक इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआइएल) ने विभिन्न प्रबंधकीय पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा आज, 2 फरवरी 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.11/2021-22) के अनुसार मैनेजर, सीनियर मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर और डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। ईआइएल द्वारा इन पदों पर स्थायी आधार पर नियुक्ति की जानी है।

ऐसे करें आवेदन

ईआइएल मैनेजर भर्ती 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, recruitment.eil.co.in पर कैरियर सेक्शन में दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों पहले पंजीकरण करना होगा और फिर अपने पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के बाद उम्मीदवारों के अप्लीकेशन की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करके सेव कर लेनी चाहिए। ईआइएल में मैनेजर पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 2 फरवरी से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 22 फरवरी 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

ईआइएल भर्ती 2022 अधिसूचना के अनुसार मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) में डिग्री या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों के पास सम्बन्धित कार्य का कम से कम 8 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

वहीं, सीनियर मैनेजर पदों के लिए समान योग्यता के साथ 12 वर्ष का अनुभव होना चाहिए और आयु सीमा 40 वर्ष है। एजीएम पदों के लिए 16 वर्ष का अनुभव व आयु अधिकतम 44 वर्ष होनी चाहिए तो डीजीएम पदों के लिए 19 वर्ष का अनुभव और आयु सीमा अधिकतम 47 वर्ष निर्धारित है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement