नोएडा।  राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़े सुनील चौधरी तीसरी बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर नोएडा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में है। इस बार वह जीत की उम्मीद लेकर जी-जान से जुटे हैं। किसान, बिल्डर, बायर्स, कच्ची कालोनी और झुग्गी-झोपड़ी सहित शहर की स्थानीय समस्याएं उनकी प्राथमिकता में हैं। नोएडा विधानसभा क्षेत्र के गांव और सेक्टरों में लगातार जनसंपर्क कर स्वयं को यहां का बेटा बताकर वोट मांग रहे हैं। उनकी प्राथमिकताएं, क्षेत्र की समस्याएं और चुनाव प्रचार सहित कई बिंदुओं पर उनसे विस्तार से बात हुई। प्रस्तुत है बातचीत के प्रमुख अंश...।

प्रमुख समस्याएं कौन सी हैं, जिसे सबसे पहले हल कराएंगे?

-शहर में पेयजल की गुणवत्ता खराब है। सरकार बनने पर गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जाएगा। पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का हल प्राथमिकता है। एम्स की स्थापना की जाएगी। डिग्री कालेज बनाया जाएगा। सेक्टर में स्ट्रीट ड्राग की समस्या का निस्तारण किया जाएगा।

गुटबाजी और भीतरघात से कैसे निप

चुनाव लड़ने के लिए किसने प्रेरित किया?

-मेरे दादा चौधरी अजब सिंह दो बार विधायक रहे थे। चाचा छह बार एमएलसी रहे। चाचा और दादा का नाम आगे बढ़ाने के साथ जनता की सेवा कर सकूं, इसलिए सेवक बनना चाहता हूं।

प्रदेश में आपकी सरकार के रहते हुए लिए गए फैसलों से नाराजगी अभी तक है, इसे कैसे दूर करेंगे?

-सरकार बनते ही जिला पंचायत, बीडीसी, प्रधानी को बहाल कराया जाएगा।टेंगे?

- सपा में गुटबाजी नाम की कोई चीज नहीं है। 36 बिरादरी, गांव, सेक्टर, सोसायटी सभी लोग समाजवादी पार्टी के साथ हैं।

आप अपना मुकाबला किससे मान रहे हैं?

-मेरी टक्कर भाजपा विधायक पंकज सिंह से है। यह जनता तय करेगी कि राजा का बेटा जीते या किसान का बेटा। मुझे हाइड पार्क सोसाइटी में प्रवेश करने से रोका गया है। ऐसा प्रशासन और सत्ताधारी नेताओं की

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement