भागलपुर NOI:  मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क को लेकर इस महीने एनएचएआइ को जमीन पर दखल-कब्जा मिल जाएगा। सौ किलोमीटर बनने वाले फोरलेन सड़क को लेकर भू-अर्जन का काम तेजी से चल रहा है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन जिला भू-अर्जन कार्यालय की जांच की। उनके साथ एडीएम राजेश झा राजा भी थे।

फोरलेन सड़क का लेकर इस माह हो जाएगा जमीन पर कब्जा, प्रतिदिन रैयतों को तीन से चार करोड़ रुपये का हो रहा भुगतान, जिलाधिकारी ने एडीएम के साथ भू-अर्जन कार्यालय का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने बताया कि जब वे भागलपुर आए थे, तब फोरलेन सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर 3जी का प्रकाशन किया गया था। 2021 में कोरोना व बाढ़ की वजह से रैयतों के भुगतान पर असर पड़ा। पिछले माह तक दो सौ करोड़ रुपये का भुगतान रैयतों के बीच किया गया है। तीन से चार करोड़ रुपये प्रतिदिन रैयतों के बीच भुगतान किया जा रहा है।

जिन रैयतों ने भुगतान लेने से मना कर दिया, उनकी 103 करोड़ रुपये लारा कोर्ट में जमा किया गया है। अभी कुछ रैयतों का मन बदल रहा है। इस मामले में जिला जज के साथ विमर्श किया गया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रैयतों को भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस माह सौ करोड़ रुपये रैयतों के बीच बांटा जाएगा।

इधर, भू-अर्जन विभाग के अधिकारी के अनुसार सुल्तानगंज प्रखंड के तरैटा में फोरलेन सड़क को लेकर कार्य प्रगति पर है। नाथनगर प्रखंड के गंगा प्रसाद मौजा में रेखांकन का कार्य चल रहा है। बुधवार को सड़क निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। सरधो मौजा में मार्ग रेखांकन का कार्य प्रगति पर है। बुधवार को शिविर लगाकर रैयतों को मुआवजा दिया जाएगा और रेखांकन का कार्य किया जाएगा। कहलगांव प्रखंड के शंकरपुर कोदवार मौजा में जमीन रेखांकन का कार्य प्रारंभ किया गया है। रैयतों के शिकायत के निवारण के लिए गुरुवार को कैंप लगाया जाएगा। भुस्का व भुस्काचक में कैंप लगाकर रैयतों को भुगतान किया जा रहा है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement