नई दिल्ली NOI:  मुंबई में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद प्रतिबंधों को हटाने का सिलसिला जारी है। इसी बीएमसी ने मंगलवार से ही कई कोविड प्रतिबंध हटा लिए हैं। नाइट कर्फ्यू खत्म करने के साथ शहर के लोगों को पार्कों, उद्यानों, स्पा और यहां तक ​​​​कि समुद्र तटों पर वापस जाने की अनुमति मिल गई है। ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आई है तो यहां पर भी अगले कुछ दिनों में प्रतिबंधों में छूट का ऐलान हो सकता है। इसका इशारा लगातार अरविंद केजरीवाल करते रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के मामले अब 3000 से भी कम आ रहे हैं और विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में मौत का आंकड़ा भी घट जाएगा। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी सरकार के अनुरोध पर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) एक बैठक बुलाकर स्कूल खोलने समेत कई अन्य तरह के प्रतिबंधों को हटाने का ऐलान कर सकता है।

प्राइवेट और सरकारी दफ्तर :  पिछले एक सप्ताह से और प्राइवेट के साथ सरकारी दफ्तर भी खुल गए हैं और दोनों तरह के कार्यालयों को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कर्मचारी आ रहे हैं। आने वाले दिनों में 100 फीसद क्षमता के साथ दफ्तरों में उपस्थिति में छूट मिल सकती है। 

दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को छूट : दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail corporation) की गाइडलाइन के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो में फिलहाल 100 प्रतिशत सिटिंग कैपिसिटी के साथ लोग यात्रा कर रहे हैं। कोरोना के मामलों में और कमी आई तो खड़े होकर भी लोगों को यात्रा की अनुमति दी जा सकती है।

जिम और स्पा को भी छूट संभव : जिम एसोसिएशन ने पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में जिम खोलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दिल्ली में अब सब कुछ खोल दिया गया है, बस जिम को बंद रखा गया है। जिम से कहां कोरोना फैलता है? हमारे पास अब जिम चलाने और बच्चों की फीस देने के भी पैसे नहीं हैं। ऐसे में जिम खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। पिछले दिनों जिम व्यवसाय से जुड़े सैकड़ों लोगों ने सिविल लाइंस में मुख्यमंत्री आवास के पास विरोध मार्च निकाला था और अपनी समस्याएं रखीं थी। जिम एसोसिएशन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे एक पत्र में कहा है किकिसी भी राज्य में जिम से कोरोना का कोई प्रकोप नहीं देखा गया है। ऐसे में जिम खोलने की अनुमति प्रदान की जाए।

स्कूलों को खोलने पर बन सकती है सहमति : पिछले सप्ताह उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में स्कूलों को खोलने को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार ने प्रस्ताव दिया था, लेकिन कोरोना के मामलों को देखते हुए इस पर सहमति नहीं बन पाई। अब जब दिल्ली में रोजाना 3000 से भी कम मामले सामने आ रहे हैं तो ऐसे में स्कूलों को खोलने की अनुमति आने वाले समय में दी जा सकती है।

दिल्‍ली में क्‍या-क्‍या बंद है

  • स्‍कूल, कालेज और सभी तरह के शैक्षणिक संस्‍थान
  • स्‍पोर्ट्स काम्‍प्‍लेक्‍सेज
  • स्वीमिंग पूल
  • सिनेमा हाल
  • जिम
  • एंटरटेनमेंट पार्क
  • आडिटोरियम
  • किसी तरह के सामाजिक, मनोरंजक, धार्मिक, राजनीतिक, त्‍योहार से जुड़े आयोजनों पर रोक
  • धार्मिक स्‍थल खुले पर श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं

दिल्ली में क्या खुला

  • दिल्ली मेट्रो का 100 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ संचालन, ट्रेन में यात्रियों को को खड़े होने की अनुमति नहीं
  • रेस्तरां, बार और सिनेमा हाल को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले
  • दुकानें खुलीं



0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement