हांसी (हिसार)  NOI:  हांसी के दयाल सिंह कॉलोनी में गाड़ी के अनियंत्रित होने के कारण गाड़ी में सवार एक ही गांव के दो दोस्तों की मौत हो गई। एक्सीडेंट के कारण गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। दोनों मृतक चानौत गांव के रहने वाले थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी के दरवाजे तोड़कर दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। युवकों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हांसी के सरकारी अस्पताल में दोनों का आज पोस्मार्टम किया गया।

पेड़ से टकराई कार

जानकारी के अनुसार चानौत गांव निवासी प्रदीप ने कुछ दिन पहले ही चरखी दादरी से टोयटा इटयोश गाड़ी खरीदी थी। गाड़ी की पासिंग के लिए प्रदीप और उसका दोस्त नरेन्द्र मंगलवार सुबह चरखी दादरी गए थे। शाम को घर लौटते समय दयाल सिंह कॉलोनी के समीप गाड़ी के आगे बंदर आ गया। बंदर को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जिसके कारण गाड़ी पलट गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

नरेंद्र ही करता था अपने परिवार का पालन पोषण 

मृतक 39 वर्षीय प्रदीप के परिवार में उसके माता-पिता और एक छोटा भाई है। प्रदीप का पिता कई महीनों से बीमार था और वह घर पर उसकी देखभाल करता था। वहीं मृतक 35 वर्षीय नरेंद्र के दो बच्चे है। लड़का 4 वर्ष का है और लड़की 2 वर्ष की है। नरेंद्र ही अपने परिवार का पालन पोषण करता था।

इधर... नगर पालिका में ड्यूटी के लिए बाइक लेकर जा रहा था

हिसार के प्रभुवाला गांव में प्राइमरी स्कूल के नजदीक बाइक सवार नगर पालिक के क्लर्क को ट्रैक्टर चालक ने कूचल दिया। हादसे में हेल्मेंट समेत सिर का चकनाचूर हो गया और 29 वर्षीय विजय की मौत हो गई। इसके बाद शव को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजनों को सौंप दिया।

अस्पताल में मौके पर पहुंचे भारतीय भवन निर्माण मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण वर्मा ने बताया कि विजय ढ़ाणी खान बहादुर गांव का रहने वाला था और दो भाइयों में सबसे छोटा था। पिता खेतीबाड़ी करते है। वह पिछले दो से तीन सालों से नगर पालिका में अनुबंध के आधार पर क्लर्क के पद पर कार्यरत था। उसकी बरवाला नगर पालिका और उकलाना नगर पालिका में ड्यूटी थी। उकलाना नगर पालिका का उसके पास अतिरिक्त कार्यभार था।

विजय की बाइक गिर पड़ी

मंगलवार सुबह विजय अपनी बाइक पर सवार होकर उकलाना नगरपालिका में ड्यूटी पर जा रहा था। उस दौरान प्रभुवाला गांव में पहुंचने पर पीछे से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने विजय की बाइक को टक्टर मार दी और उसका सिर ट्रैक्टर के नीचे कूचला गया। कृष्ण कुमार ने बताया कि पहले ट्रैक्टर चालक बहानेबाजी कर रहा था। जब वहां पर आसपास के लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर स्पीड में था और बार-बार होर्न बजा रहा था। विजय अपनी साइड में था, पर उसने नजदीक आकर ब्रेक लगाए, जिससे विजय की बाइक गिर पड़ी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement