Rajasthan Accident: गुजरात से मध्यप्रदेश जा रही बस चित्तौड़गढ़ में पलटी, 18 यात्री घायल
उदयपुर NOI: गुजरात के राजकोट से मध्यप्रदेश के भिंड जा रही निजी ट्रावेल्स कंपनी की बस चित्तौड़गढ़ एक स्कोर्पियो को टकराने के बाद पलट गई। हादसे में अठारह यात्री घायल हो गए। इनमें से सोलह मध्यप्रदेश के जबकि दो उत्तर प्रदेश के हैं। हादसे में घायल तीन यात्रियों की स्थिति गंभीर है, जिन्हें उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में भर्ती कराय गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा चित्तौड़गढ़ के सेमलपुरा चौराहे के समीप हुआ। बस एक स्कोर्पियो से टकराकर उलट गई। निजी ट्रावेल्स कंपनी की बस गुजरात के राजकोट से मध्यप्रदेश के भिंड जा रही थी। बस में कुल 18 सवारी थी। हादसे की सूचना पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार स्वामी, उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई, पुलिस उप अधीक्षक बुधराज, थानाधिकारी तुलसीराम मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस की मदद से घायलों को श्रीसांवलिया जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे के चलते यातायात जाम हो गया था और पुलिस ने एक घंटे के बाद क्रेन और जेसीबी की मदद से रास्ता खुलवाया। इधर जिला अस्पताल में भर्ती घायलों में से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर के संभागीय राजकीय महाराणा भूपाल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के गंभीर घायलों में मध्यप्रदेश के जालौन निवासी मुन्नी (45) पत्नी सुरेश सिंह परिहार, अशोकनगर, मध्यप्रदेश निवासी मनीषा (18) पुत्री गुलाब आदिवासी तथा नयागांव भिंड निवासी मालती (31) पत्नी रामप्रकाश विश्वकर्मा शामिल हैं। जिनका उपचार उदयपुर में चल रहा है। जबकि चित्तौड़गढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती यात्रियों में ग्वालियर-मध्यप्रदेश निवासी पंकज (18) पुत्र दलबीर प्रजापति, भिंड निवासी सकू (45) पुत्र महादेव प्रसाद सोनी, रामकली (70) पत्नी राम सिंधिया सुथार, राम आसरे (32) पुत्र मंसाराम प्रजापति, राजवीर (68) पुत्र रामनाथ जाटव, नित्या (8) पुत्री राम प्रकाश बलाई, सिंहपुर-मध्यप्रदेश निवासी नैना (6) पुत्र पुत्री सुरेश सिंह परिहार, संजना (6) पुत्री मोहन आदिवासी, सिंगोली-मध्यप्रदेश निवासी वर्षा (21) पत्नी कमलेश बघेल, मनिया (6) पुत्र रामप्रकाश, कमल सिंह (45) पुत्र रामदीन, लक्ष्मी (35) पत्नी करण आदिवासी, लालाराम (19) पुत्र भैरूलाल, उत्तरप्रदेश के गोपानीपुर निवासी कैलाश (32) पुत्र अदब सिंह चोरिया और कानपुर-उत्तरप्रदेश निवासी रवि (21) पुत्र रामबाबू शामिल हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments