लुधियाना NOI:  डीएवी पब्लिक स्कूल बीआरएस नगर के दो बच्चों ने एक बार फिर से स्कूल का गौरव बढ़ाया है। स्कूल के कक्षा सातवीं और आठवीं के 2 छात्रों की एक टीम ने बाल भारती पब्लिक स्कूल, बृज विहार गाजियाबाद द्वारा आयोजित एटीएल इवेंट 'गेमिंग आर्टिफेक्ट- 22' में अपनी उत्कृष्टता साबित की है। प्रतियोगिता में असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, सिक्किम, उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के 150 से अधिक स्कूलों ने कुल चार तकनीकी आधारित कार्यक्रमों में भाग लिया।

गेम साफ्टवेयर बनाया

सातवीं कक्षा के अभय पटियाल और आठवीं कक्षा की सरगुन कौर ने इवेंट 2 'परिदृश्य' में भाग लिया। इसमें कुल 30 टीमों ने भाग लिया था। डीएवी स्कूल के छात्रों की टीम ने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। अभय और सरगुन दोनों ने 'स्क्रैच' प्लेटफार्म का उपयोग कर एक गेम साफ्टवेयर बनाया। उन्हें मौलिकता, रचनात्मकता, नवीनता, उपयोगिता आदि के आधार पर चुना गया।

स्कूल प्रिंसिपल ने दी बधाई

स्कूल प्रिंसिपल जसविंदर कौर सिद्धू ने विजेताओं, उनके माता-पिता और उन छात्रों का मार्ग दर्शन करने वाले अध्यापकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अपनी योग्यता को साबित करने के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। वहीं छात्रों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु रचनात्मक सोच व सतत अध्ययन की प्रवृत्ति अपनाने का आह्वान किया। पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थी स्कूल के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बने हैं। प्रिंसिपल ने दोनों विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी तरह मेहनत करने की बात कही है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement