पटना NOI :  दिल्ली से बिहार कांग्रेस के लिए उम्मीदों वाली खबर है। विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की खाली 24 सीटों पर होने जा रहे चुनाव के लिए राजद और कांग्रेस (RJD and Congress) के बीच फिर बातचीत शुरू होने जा रही है। गुरुवार की शाम चार बजे दिल्ली में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह के बीच बातचीत होनी है। राजद के रुख के बाद बैकफुट पर आ चुकी कांग्रेस को लालू प्रसाद ने आखिरकार मुलाकात का समय दिया है। विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के बाद दोनों दलों के शीर्ष नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी। पहले सात से आठ सीटों की मांग की जा रही थी, जिसे राजद ने खारिज कर सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी तय कर दिए हैं। ऐसे में कांग्रेस की मांग अब लालू यादव की मर्जी पर निर्भर है।

दोनों ओर से अकेले लड़ने का हो गया था ऐलान 

बता दें कि विधान परिषद चुनाव में राजद ने अकेले उतरने का ऐलान कर दिया था। नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने कहा कि वे वामदलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद कांग्रेस की ओर से भी सभी सीटों पर अकेले लड़ने का ऐलान किया जाता रहा। लेकिन पार्टी के नेताओं का यह भी कहना था कि लालू जी से बात के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि लालू प्रसाद से बैठक के बाद कांग्रेस के लिए सीटों का ऐलान हो सकता है। कांग्रेस सात-आठ सीटें देने की मांग कर रही है।  अब देखना है कि बैठक में क्‍या सामने आता है।  इधर राजद प्रवक्‍ता मृंत्‍युजय तिवारी का कहना है कि सभी 24 सीटों पर एनडीए को हराना है। इसमें कांग्रेस को भी जोर लगाना है। लेकिन निर्णय तो लालू जी और तेजस्‍वी ही लेंगे। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement