Paytm LPG Offer: Paytm से बुकिंग पर LPG सिलेंडर मिलेगा मुफ्त, नये यूजर्स पाएंगे 30 रुपये का फ्लैट कैशबैक
कूपन कोड ‘FREEGAS’ का इस्तेमाल
इसके अलावा, पेटीएम के मौजूदा यूजर्स के पास मुफ्त में सिलेंडर (FREE LPG CYLINDER) पाने का मौका है। इसके लिये उन्हें पेटीएम ऐप पर भुगतान प्रक्रिया पूरी करने से पहले कूपन कोड ‘FREEGAS’ का इस्तेमाल करना होगा। कंपनी ने हाल ही में यूजर्स को अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग ट्रैक करने और रिफिल्स के लिये ऑटोमेटेड इंटेलिजेंट रिमाइंडर्स पाने में सक्षम बनाने वाले खोजपरक फीचर्स जोड़कर सिलेंडर की बुकिंग का अनुभव बेहतर बनाया है।
FIRSTCYLINDER प्रोमोकोड अप्लाय करना होगा
Paytm के मुताबिक ये ऑफर में नये यूजर्स अपनी पहली बुकिंग पर 30 रुपये का फ्लैट कैशबैक पा सकते हैं। इसके लिये उन्हें पेटीएम ऐप पर भुगतान पूरा करते समय “FIRSTCYLINDER” प्रोमोकोड अप्लाय करना होगा। यह कैशबैक ऑफर सभी 3 प्रमुख एलपीजी कंपनियों- इण्डेन, एचपी गैस और भारत गैस की सिलेंडर बुकिंग पर लागू है। यूजर्स ‘पेटीएम नाऊ पे लेटर’ प्रोग्राम पेटीएम पोस्टपैड में एनरोल कर सिलेंडर बुकिंग के लिये अगले महीने भी पेमेंट कर सकते हैं।
ऐसे करें बुकिंग
- यूजर को केवल ‘Book Gas Cylinder’ टैब पर जाना है
- गैस प्रोवाइडर को सिलेक्ट करना है
- मोबाइल नंबर/एलपीजी आईडी/कंज्यूमर नंबर एंटर करना है
- फिर पेमेंट के लिये अपने पसंदीदा तरीके से भुगतान करना है
- जैसे पेटीएम वैलेट, पेटीएम यूपीआई, कार्ड्स और नेट बैंकिंग।
- नजदीकी गैस एजेंसी सिलेंडर को पंजीकृत पते पर डिलीवर कर देगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments