UP Election 2022 : जेपी नड्डा आज मुरादाबाद में करेंगे जनसभा, भाजपा के चुनावी प्रचार को देंगे धार
मुरादाबाद, NOI: UP Vidhan Sabha Election 2022 : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को मुरादाबाद आएंगे। यहां राही होटल के पास के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। जेपी नड्डा भाजपा के प्रचार को धार देने के लिए हेलीकाप्टर से दोपहर 3ः15 बजे आएंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम 04ः15 बजे नोएडा के लिए रवाना हो जाएंगे।
शनिवार को ही जेपी नड्डा की एक जनसभा अमरोहा के गजरौला में भी तय थी। लेकिन, उसे किन्हीं कारणों से रद कर दिया गया है। अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हापुड़ में जनसभा करने के बाद सीधे मुरादाबाद आएंगे और यहां पर जनसभा करने के बाद नोएडा जाएंगे। उनको नोएडा में भी एक जनसभा को संबोधित करना है। भाजपा अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में उत्साह है।
चुनावी पाठशाला लगाकर दिया जागरूकता संदेश : शुक्रवार को मतदाता जागरूकता के लिए स्काउट एवं गाइडस, एनसीसी कैडेटस की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर प्रवीण बाली ने दीप जलाकर किया। इसके बाद पंचायत भवन में जागरूकता कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्वीप कोआर्डिनेटर डा. अनुज अग्रवाल, बीएसए बुद्ध प्रिय सिंह, डीआइओएस डा. अरुण कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता के तहत टी-शर्ट विमोचन किया।
विधानसभा वार कम प्रतिशत वाले 50 बूथों को चिह्नित कर उन पर विभिन्न प्रकार के अभियान चलाए गए हैं जिससे आगामी विधानसभा के चुनाव में 14 फरवरी को अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इसमें डीजीपीएस के डायरेक्टर विंग कमांडर मंसूर सिद्दीकी, हेमंत कुमार झा, डा. प्रशांत चौहान, खिलेंद्र सिंह, डा. सुरेंद्र वर्मा, डा. सतीश चैहान, डा. मधुबाला त्यागी, डा. गौतम सिंह, मनु राज शर्मा, जितेंद्र कुमार आदि का योगदान रहा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments