CISCE Term 1 Result 2021: घोषित हुए ICSE और ISC की टर्म 1 परीक्षाओं के नतीजें, इन डायरेक्ट लिंक से करें चेक
आइसीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2021 के लिए डायरेक्ट लिंक
आइएससी टर्म 1 रिजल्ट 2021 के लिए डायरेक्ट लिंक
इन स्टेप में ऑनलाइन और SMS से देखें स्कोर
सीआइएससीई द्वारा साझा की गई आधिकारिक सूचना के अनुसार आइसीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2021 और आइएससी टर्म 1 रिजल्ट 2021 की घोषणा काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट, cisce.org पर की जाएगी। स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर नतीजों की घोषणा के बाद अपना स्कोर कार्ड देख पाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपनी यूनीक आइडी, इंडेक्स नंबर और अन्य विवरण भरकर सबमिट करनी होगी। इसके बाद छात्र अपना परिणाम स्क्रीन पर देख पाएंगे और दिये गये लिंक के माध्यम से सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड या प्रिंट कर पाएंगे।
इसके अतिरिक्त, सीआइएससीई ने इंटरनेट की अनुपलब्धता की स्थिति में सीआइएससीई टर्म 1 रिजल्ट 2021 को SMS के माध्यम से भी देखने की व्यवस्था की है। आइसीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2021 देखने के लिए स्टूडेंट्स को मोबाइल के मैसेज में ICSE<स्पेस><यूनीक आइडी> टाईप करना होगा और इसे जारी किए गए मोबाइल नंबर 09248082883 पर भेजना होगा। इसी प्रकार, आइएससी टर्म 1 रिजल्ट 2021 के लिए स्टूडेंट्स मोबाइल के मैसेज में ISC<स्पेस>< यूनीक आइडी > टाईप करना होगा और इसे जारी किए गए मोबाइल नंबर 09248082883 पर भेजना होगा। इसके बाद छात्र-छात्राएं विभिन्न विषयों के लिए टर्म 1 परीक्षाओं के स्कोर अपने मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से पा सकेंगे।
सीआइएससीई टर्म 1 रिजल्ट 2021: नहीं होगा कोई फेल
सीआइएससीई कुछ ही मिनटों में आइसीएसई और आइएससी कक्षाओं की टर्म 1 परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर देगा। इसके बाद स्टूडेंट्स विभिन्न विषयों की टर्म 1 परीक्षाओं के विषयवार अंक काउंसिल द्वारा जारी की जाने वाली डिजिटल स्कोर कार्ड से जान सकेंगे। हालांकि, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि महामारी के चलते इस बार हर वर्ष से अलग दो चरणों में बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के निर्णय के मद्देनजर पहले चरण में आयोजित टर्म 1 परीक्षाओं में किसी भी स्टूडेंट को फेल न किये जाने की घोषणा काउंसिल द्वारा की गई है। वहीं, स्टूडेंट्स को फेल या पास टर्म 1 और टर्म 2 के कंबाईंड मार्क्स के आधार पर किया जाएगा।
सीआइएससीई टर्म 1 रिजल्ट 2021 रिचेकिंग का मौका
आईसीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2021 और आइएससी टर्म 1 रिजल्ट 2021 की घोषणा सीआइएससीई कुछ ही मिनटों में कर दी जाएगी। काउंसिल द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की टर्म परीक्षाओं के परिणामों के अंतर्गत परीक्षा में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स की डिजिटल मार्कशीट की जाएगी। जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स अपने विषयवार अंक ऑनलाइन देख पाएंगे। यदि छात्र किसी भी विषय के अंकों से असंतुष्ट होते हैं तो उन्हें अपनी कॉपी को फिर से चेक कराने का विकल्प मिलेगा। स्टूडेंट्स प्रति विषय 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान करके रिचेकिंग के लिए आवेदन कर पाएंगे।
सीआइएससीई टर्म 1 रिजल्ट 2021 आज
सीआइएससीई टर्म 1 रिजल्ट 2021 की घोषणा की राह देख रहे स्टूडेंट्स का इंतजार आज समाप्त हो जाएगा। ‘काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस’, यानि (सीआइएससीई) द्वारा आइसीएसई और आइएससी कक्षाओं की टर्म 1 परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज, 7 फरवरी 2022 को की जानी है। काउंसिल द्वारा जारी अपडेट के अनुसार, आइसीएसई यानि कक्षा 10 और आइएससी यानि कक्षा 12 के स्टूडेंट्स 7 फरवरी की सुबह 10 बजे से चेक कर पाएंगे। ऐसे में सीआइएससीई से सम्बद्ध देश भर के स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के दौरान 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राएं महामारी के चलते इस बार दो चरणों में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के पहले चरण यानि टर्म 1 के परिणाम और स्कोर कार्ड देख पाएंगे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments