रिकार्ड बारिश से गोरखपुर में तीन हजार हेक्टेयर फसल बर्बाद, खेतों में ही नष्ट हो गई सरसों व आलू की फसल
716 हेक्टेयर सरसों व 471 हेक्टेयर आलू का हो चुका नुकसान
बारिश की चपेट में आने वाली गेहूं की फसल का क्षेत्रफल 1904 हेक्टेयर सर्वाधिक है, लेकिन गेहूं के कुल क्षेत्रफल से इसकी तुलना करेंगे तो यह सिर्फ 5.05 प्रतिशत ही आएगा। मौसम आगे यदि साफ रहा तो इस नुकसान का भी अनुपात कम होगा और किसानों को गेहूं की बेहतर पैदावार मिलेगी। ऐसे में विभाग सरसों व आलू की क्षति को बड़ा नुकसान मानता है। उसका मानना है कि बारिश से सरसों व आलू की जो क्षति हुई है, उसकी भारपाई नहीं संभव है।
कृषि विभाग ने जिला प्रशासन व आपदा विभाग को बारिश से हुई क्षति की रिपोर्ट भेजी है। कृषि विभाग की भेजी रिपोर्ट में जिले में 716 हेक्टेयर सरसों की फसल बेमौसम बारिश की भेंट चढ़ी है। यह सरसों के कुल क्षेत्रफल का 10.94 प्रतिशत है। ऐसे ही 471 हेक्टेयर आलू की फसल नुकसान हुई है। यह आलू के कुल क्षेत्रफल का 8.73 प्रतिशत है। सरसों व आलू की फसल लगभग तैयार हो चुकी है। सरसों में फूल पूरी तरह से आ चुके हैं। फलियां लग रही हैं। ऐसे में बारिश व ओलावृष्टि से सरसों व आलू की फसल में सुधार संभव नहीं है। कृषि विभाग अपनी रिपोर्ट तैयार करके फसल बीमा कंपनी को भी सूचित कर दिया है। ताकि वह भी रिपोर्ट का आंकलन करके किसानों को उचित मुआवजा दिलवाए।
इन विकास खंडों में आलू को हुआ भारी नुकसान
विकाखंड नुकसान का क्षेत्रफल प्रतिशत
ब्रह्मपुर- 150 15
खजनी- 110 24
पाली- 110 22
चरगांवा- 25 12
कैंपियरगंज- 10 10
इन विकास खंडों में सरसों को हुआ भारी नुकसान
विकाखंड नुकसान का क्षेत्रफल प्रतिशत
ब्रह्मपुर- 155 18
खजनी- 176 25
पाली- 146 18
सरदारनगर- 53 7
पिपरौली- 43 15
क्षेत्रफल हेक्टेयर में है।
जिले के किसी भी विकासखंड में 30 प्रतिशत से अधिक का नुकसान नहीं हुआ है। औसत क्षति बहुत कम है, लेकिन छोटे किसानों के लिए छोटी क्षति भी बड़ी है। सभी का सर्वे कराकर रिपोर्ट जिला प्रशासन भेज दी गई है। बीमा कंपनी को भी सूचित कर दिया गया है। ताकि वह उसका आंकलन कराकर बीमित किसानों के नुकसान के लिए अपनी रिपोर्ट तैयार करा सके। - संजय सिंह, उप कृषि निदेशक।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments