कानपुर, NOI : 15 वें वित्त आयोग से वर्तमान समय में 148 करोड़ रुपये के विकास कार्य हो रहे है। इसमें अभी तक नौ करोड़ रुपये के विकास कार्य हो चुके हैं। इनकी जांच नगर निगम एचबीटीयू से कराने जा रहा है। थर्ड पार्टी से जांच होने के बाद से अभियंताओं और ठेकेदारों में खलबली मची है। खेल सामने आएगा।

प्रदूषण रोकने और सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत 74-74 करोड़ रुपये के कार्य हो रहे हैं। शासन ने आदेश दिए हैं ंकि हर हाल में 31 मार्च तक सभी कार्य पूरा करा लिए जाएं नहीं तो धन लैप्स हो सकता है। इसको लेकर नगर आयुक्त शिवशरप्पा जीएन ने खुद शहर में कई जगह चल रहे कार्यों की गुणवत्ता देखी और हर हाल में 31 मार्च तक इन्हें पूरा कराने के आदेश दिए। इस दौरान नगर आयुक्त और मुख्य अभियंता ने कई जगह घटिया कार्य भी पकड़े थे। कार्रवाई भी की गई। अभी तक जिन फर्मों ने काम नहीं शुरू किया है उनकी फर्म से कार्य छीनने के आदेश दिए और काली सूची में डाला जाए।

साथ ही नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता एसके ङ्क्षसह को आदेश दिए हैं कि शहर में चल रहे 25 लाख रुपये से ज्यादा के कार्यों की जांच एचबीटीयू से कराई जाए, ताकि घटिया कामों को पकड़ा जा सके। घटिया काम मिलने पर उखड़वा दिया जाए और जुर्माना व काली सूची में फर्म को डाल दिया जाए। इसको लेकर मुख्य अभियंता ने जांच के लिए एचबीटीयू को पत्र लिखा है।

मुख्य अभियंता ने बताया कि फरवरी के अंत तक जांच शुरू कर दी जाएगी। घटिया काम मिलने पर उखड़वाने के साथ ही नए सिरे से कार्य शुरू कराया जाएगा।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement