कोलकाता, NOI : बंगाल के चार नगर निगमों आसनसोल, सिलीगुड़ी, चंदननगर व बिधाननगर के लिए मतदान जारी है। राज्य चुनाव आयोग सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे तक बिधाननगर में 14 फीसद, सिलीगुड़ी व आसनसोल में 13-13 फीसद और चंदननगर में 11 फीसद मतदान हुआ। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव के लिए सुबह 9 बजे तक 12 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे। सिलीगुड़ी में कुछ बूथों पर हल्की-फुल्की नोकझोंक की सूचना है, लेकिन मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।आसनसोल के बर्नपुर में माकपा के कैंप आफिस में तोड़फोड़ की गई। आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। बिधाननगर के 37 नंबर वार्ड में दो प्रत्याशियों में हाथापाई हुई। राज्य चुनाव आयोग ने इस मामले में रिटर्निंग आफिसर से रिपोर्ट तलब की है।  

गौरतलब है कि छिटपुट घटनाओं के साथ बंगाल के चार नगर निगमों के लिए मतदान शुरू हुआ था। चंदनगर की 32 बिधाननगर की 41, आसनसोल की 106 व सिलीगुड़ी के 47 वार्ड के लिए वोट पड़ रहे हैं। मतदान शुरू होने के साथ ही छिटपुट हिंसा की घटनाएं भी शुरू हो गई थी। आसनसोल की 79 नंबर वार्ड से भाजपा की महिला प्रत्याशी को मारने-पीटने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। आसनसोल के कई बूथों पर कब्जा जमाने का भी भाजपा ने तृणमूल पर आरोप लगाया हैै। वही आसनसोल के 51 नंबर वार्ड में पुलिस की गाड़ी में तृणमूलका स्टीकर लगा होने को लेकर भी विवाद पैदा हो गया है। सिलीगुड़ी के 24 नंबर बूथ में बाहर से लोगों को लाकर घुसाने का भाजपा ने तृणमूल पर आरोप लगाया है जबकि तृणमूल की तरफ से पलट आरोप लगाते हुए कहा गया है कि भाजपा मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। बिधाननगर के 27 नंबर वार्ड में एक फर्जी मतदाता को मतदान करते पकड़ा गया।

आसनसोल के कई बूथों पर कब्जा जमाने का भी भाजपा ने तृणमूल पर आरोप लगाया है। वही आसनसोल के 51 नंबर वार्ड में पुलिस की गाड़ी में तृणमूलका स्टीकर लगा होने को लेकर भी विवाद पैदा हो गया है। सिलीगुड़ी के 24 नंबर बूथ में बाहर से लोगों को लाकर घुसाने का भाजपा ने तृणमूल पर आरोप लगाया है जबकि तृणमूल की तरफ से पलट आरोप लगाते हुए कहा गया है कि भाजपा मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। बिधाननगर के 27 नंबर वार्ड में एक फर्जी मतदाता को मतदान करते पकड़ा गया।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement