UP Election: कानपुर की चुनावी चौपाल : छात्र-छात्राओं ने बेबाकी से रखी अपनी बात, कुछ हटकर है इनकी विचारधारा
कानपुर, NOI : जिस तरह से विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिल रही है और महिलाओं को गैस सिलेंडर और राशन, उसी तरह से हम युवाओं के लिए भी नौकरियों के अवसर बढ़ाए जाने चाहिए, ताकि विभिन्न कोर्स करने के बाद हमें रोजगार के लिए न भटकना पड़े। हालांकि विकास खूब हुआ है और अपना शहर भी दिल्ली, बेंगलुरू की तरह बन रहा है। शुक्रवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में चुनावी चौपाल में छात्र-छात्राओं ने बेबाकी से कुछ इस तरह अपनी राय रखी।
विवि स्थित प्रबंधन विभाग के विद्यार्थी शनिवार दोपहर पार्क में बैठकर चुनावी माहौल पर चर्चा करते नजर आए। दैनिक जागरण टीम उनके बीच पहुंची और जैसे ही युवाओं की चुनाव में अहमियत का जिक्र छेड़कर मन टटोलने की कोशिश की, एमबीए की छात्रा सुरभि तिवारी ने सरकार की उपलब्धियां गिनानी शुरू कर दीं। सुरभि ने कहा कि सरकार ने बहुत कुछ किया है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का कायाकल्प हुआ, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।
उनकी बात का समर्थन करते हुए मनी बाजपेई बोलीं, शहर में भी मेट्रो चलने लगी और अब हर जरूरतमंद को राशन, बिजली, पानी मिल रहा है। सरकार विद्यार्थियों को टैबलेट दे रही है और छात्रवृत्ति भी मिल रही है। इसी बीच छात्र प्रियांशु ने उनकी बात काटते हुए कहा कि सरकार ने जो दिया, वह आम आदमी को रास नहीं आ रहा। सबसे बड़ी समस्या तो महंगाई की है। पेट्रोल 95 रुपये का मिल रहा है और कोरोना महामारी के दौर में जब देश की जनता सबसे ज्यादा परेशान थी, तब यह सौ रुपये से भी ज्यादा कीमत पर बिका। इस पर सिद्धांत ने टोंकते हुए कहा कि पेट्रोल के दाम कोई दूसरी सरकार भी कम नहीं कर पाएगी, जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही दाम बढ़ते रहेंगे। इसी बीच छात्रा इशना रिजवी बोलीं, देश को बांटने वाली राजनीति हो रही है। यह सरासर गलत है। विकास के नाम पर भी केवल दिखावा चल रहा है।
हम सिविल लाइंस में रहते हैं। वीआइपी रोड पर कूड़ा पड़ा रहता है। इस पर छात्र सिद्धांत ने कहा कि सरकार स्वच्छ भारत मिशन केवल इसीलिए चला रही है कि देश साफ सुथरा बने, लेकिन इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा। सिद्धांत ने सरकार के डिजिटाइजेशन और तकनीकी के विस्तार की प्रशंसा की। उनकी बात में नितेश ने अपनी बात जोड़ते हुए कहा कि शिक्षा नीति में देश अव्वल हो रहा है। नई शिक्षा नीति हम युवाओं के लिए फायदेमंद है।
नितेश की बात का समर्थन करते हुए जागृति ने कहा कि अब स्नातक का पहला साल पूरा करने पर प्रमाणपत्र, दूसरा साल पूरा करने पर डिप्लोमा मिलेगा और यह भी नौकरियों में काम आएगा। अब यूथ के हाथ में पावर आ रहा है। छात्र रवि ने कहा कि सरकार स्टार्टअप को भी बढ़ावा दे रही है। इस बार के बजट में भी अरबों रुपये का प्रावधान किया गया है। इसी बीच छात्रा सुरभि ने कहा कि पिछली सरकार में रोजगार 18 प्रतिशत था और इस बार काफी कम है। इसे बढ़ाने की जरूरत है।
सिद्धांत ने कहा कि सरकार इसी वजह से तमाम कंपनियों का निजीकरण करा रही है, ताकि रोजगार और राजस्व बढ़े। इसी बीच रवि ने कहा कि भइया, हम तो विकास, सुरक्षा और रोजगार तीनों विषयों में खरा उतरने वाली सरकार को वोट देंगे। इस पर शाम्भवी बोलीं, अब डर किस बात का। सरकार ने सुरक्षा का अहसास कराया है। अब उस अनुपात में अपराध नहीं हो रहे, जितने पहले होते थे। फोन करिए, 10 मिनट में पुलिस आ जाती है। प्रियांशु, प्रिया गुप्ता, सिमोन भट्टाचार्य, मो. अराफात ने भी अपने विचार रखे।
0 Comments
No Comments