LIVE UP Election 2022 2nd Phase Voting: दूसरे चरण का मतदान जारी, मंत्री जितिन प्रसाद ने ने शाहजहांपुर में पत्नी के साथ डाला वोट
दूसरे चरण के मतदान का प्रतिशत
सात से नौ बजे :-
सहारनपुर 09.77
बिजनौर 10.01
मुरादाबाद 10.03
संभल 10.78
रामपुर 08.37
अमरोहा 10.83
बदायूं 09.14
बरेली 08.36
शाहजहांपुर 09.18
कुल ---- 09.45
मंत्री जितिन प्रसाद ने ने शाहजहांपुर में पत्नी के साथ डाला वोट : योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर में अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में देश के साथ उत्तर प्रदेश विकास की राह पर सरपट दौड़ रहा है। इस बार चुनाव में भाजपा को जीत मिलने के बाद विपक्षी दल और हताश होंगे। सपा तथा रालोद के गठबंधन को उन्होंने क्षणिक बताया। जितिन प्रसाद ने कहा कि चुनाव के बाद इनका गठबंधन भी टूटेगा।
नौ बजे तक 9.45 प्रतिशत वोटिंग : विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान जारी है। कई जगह पर थोड़ी देर के लिए ईवीएम में दिक्कत के बाद भी पहले दो घंटे यानी सात से नौ बजे तक नौ जिलों में कुल 9.45 प्रतिशत मतदान हो गया था। अमरोहा में सर्वाधिक 10.83 तो सबसे कम बरेली में 8.36 प्रतिशत मतदान हुआ है। सहारनपुर में 9.77, बिजनौर में 10.01, मुरादाबाद में 10.03, संभल में 10.78, रामपुर में 8.37, अमरोहा में 10.83, बदायूं में 9.14, बरेली में 8.36 तथा शाहजहांपुर में 9.18 प्रतिशत मतदान हो गया था।
रामपुर में केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किया मतदान : नरेन्द्र मोदी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के मतदान में आज रामपुर में वोट डाला। नकवी वहां पर आम मतदाता की तरह ही लाइन में लगे और अपनी बारी आने पर मतदान किया। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और उनकी पत्नी सीमा नकवी ने दनियापुर शंकरपुर बूथ पर वोट डाला।
रामपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके नकवी ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि सभी पूरे जज्बे के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।
बिजनौर में सपा प्रत्याशी की पत्नी और भाई पर रुपये बांटने के आरोप में मुकदमा दर्ज : बिजनौर में सेक्टर मजिस्ट्रेट ने नगीना विधान सभा क्षेत्र के कस्बा कोटरा मे जनता के लोगों को रुपये बांटने के आरोप में सपा प्रत्याशी की पत्नी व उसके भाई समेत अन्य महिलाओं पर मुकदमा दर्ज कराया है। नगीना विधान सभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी मनोज पारस की पत्नी नीलम पारस व भाई धर्मेंद्र पारस 2-3 अन्य महिलाओं के साथ नगीना क्षेत्र के गांव कस्बा कोटरा में चुनाव प्रचार बंद होने के बाद भी रविवार की रात्रि प्रचार कर रहे थे।
प्रत्याशी की पत्नी व भाई जनता के लोगों को रुपए बांटने का लालच दे रहे थे। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो इस बीच ग्रामीणों से गाली-गलौज भी हुई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना पर कोतवाली नगीना पुलिस व सेक्टर मजिस्ट्रेट कौशल किशोर गांव कस्बा कोटरा पहुंचे। सेक्टर मजिस्ट्रेट पशु चिकित्सा अधिकारी कोतवाली डा. कौशल किशोर ने सपा प्रत्याशी मनोज पारस की पत्नी नीलम पारस व भाई धर्मेंद्र पारस और 2-3 अन्य महिलाओं के विरुद्ध कोतवाली नगीना में संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
शाहजहांपुर में यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वोट डाला: उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर में सोमवार को अपना वोट डाला। सुरेश कुमार खन्ना ने प्रताप कालोनी में बने बूथ में मतदान किया। वह शाहजहांपुर सदर सीट से विधायक हैं। आठ बार के विधायक खन्ना नौवीं बार विधायक बनने के लिए चुनाव के मैदान में हैं।
बरेली में कई बूथों पर मशीनें खराब: बरेली में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत जिले में सुबह 7:00 बजते ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। लोगों में पहला वोट डालने का उत्साह साफ दिखाई दिया। समय से पहले ही लोग मतदान केंद्र पहुंचे, लेकिन कुछ स्थानों पर मशीन की गड़बड़ी के चलते प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। मौजूद पीठासीन अधिकारियों ने संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचना भेजी। मशीनों को बदलने प्रक्रिया चल रही है।
मुरादाबाद मंडल की 19 सीटों पर 195 प्रत्याशी: मंडल के मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा और सम्भल की 19 सीटों पर कुल 195 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मुरादाबाद की छह विधानसभा सीटों पर कुल 66, सम्भल की चार सीटों पर 42, अमरोहा की चार सीटों पर 43 और रामपुर की पांच सीटों पर 44 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। पिछली बार 19 में से 9 भाजपा और 10 सीटें सपा के पास थीं। मुरादाबाद की जिले की मुरादाबाद नगर, मुरादाबाद देहात, कुंदरकी, बिलारी, ठाकुरद्वारा और कांठ विधानसभा सीट के 24,19,083 मतदाता 66 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 2739 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से आठ बजे तक मतदान होगा। इस बार करीब एक लाख 28 हजार नए मतदाता जुड़े हैं।
सहारनपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग: सहारनपुर में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। लोग सात बजे से पहले से ही बूथों पर पहुंच गए थे। कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग की जा रही है। जनपद की सभी सात विधानसभा सीटों पर कुल 25,86,029 मतदाता प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे। कुल 71 प्रत्याशी मैदान में हैं।
बरेली के नौ विधानसभा क्षेत्र में मतदान: बरेली में नौ विधानसभा क्षेत्र के 1955 केंद्रों पर मतदान चल रहा है। यहां पर बहेड़ी विधानसभा से भाजपा के छत्रपाल सिंह गंगवार, सपा के अताउर्रहमान, बसपा के आसेराम गंगवार व कांग्रेस के संतोष भारती, मीरगंज विधानसभा से भाजपा के डीसी वर्मा, सपा के सुल्तान बेग, बसपा के भानू प्रताप गंगवार व कांग्रेस के मोहम्मद इलियास, भोजीपुरा विधानसभा से भाजपा के बहोरनलाल मौर्य, सपा के शहजिल इस्लाम, बसपा के योगेश पटेल व कांग्रेस के सरदार खान, नवाबगंज विधानसभा से भाजपा के एसपी आर्य गंगवार, सपा के भगवंतशरण गंगवार, बसपा के यूसुफ खान व कांग्रेस की ऊषा गंगवार, फरीदपुर (एससी) विधानसभा से भाजपा के श्याम बिहारी लाल, सपा के विजय पाल सिंह, बसपा की शालिनी सिंह व कांग्रेस के विशाल सागर, बिथरी चैनपुर विधानसभा से भाजपा के राघवेंद्र शर्मा, सपा के अगम मौर्य, बसपा के आशीष पटेल व कांग्रेस की अल्का सिंह, बरेली शहर विधानसभा से भाजपा के अरुण सक्सेना, सपा के राजेश कुमार अग्रवाल, बसपा के ब्रह्मानंद शर्मा व कांग्रेस के कृष्ण कांत शर्मा, बरेली कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के संजीव अग्रवाल, सपा की सुप्रिया ऐरन, बसपा के अनिल कुमार वाल्मीकि व कांग्रस के मोहम्मद इस्लाम, आंवला विधानसभा से भाजपा के धर्मपाल सिंह, सपा के राधा कृष्ण शर्मा, बसपा के लक्ष्मण प्रसाद लोधी व कांग्रेस के ओमवीर यादव मैदान में हैं। बदायूं जिले की छह विधानसभा सीटों पर 23,85,897 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
0 Comments
No Comments