Goa Assembly Election 2022 LIVE: CEO गोवा को राज्य में इस बार रिकार्ड मतदान की उम्मीद, सुबह नौ बजे तक 11.04 फीसद हुई वोटिंग
Live updates:-
गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुनाल ने बताया है कि माक ड्रिल के दौरान करीब 11 व्यापट मशीनों को बदला गया है जो कि एक सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार राज्य में रिकार्ड मतदान देखने को मिलेगा। उन्होंने लोगों से अपना मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कोटोम्बी गांव में अपने मताधिकार का प्रयोग कहा। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा सरकार का काम सभी के सामने है। उत्पल पर्रिकर (निर्दलीय) और माइकल लोबो (कांग्रेस) नहीं जीतेंगे, क्योंकि भाजपा बहुमत के साथ आ रही है।
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मैम विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 42, GPS विठ्ठलपुर कारापुर प्राइमरी स्कूल में अपना वोट डाला।
राज्य के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर भी पणजी के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और जायजा लिया। इससे पहले उन्होंने अपनी पत्नी सुरक्षना के साथ श्री रुद्रेश्वर देवास्थन में जाकर पूजा-अर्चना की।
गोवा के प्रमुख चुनाव अधिकारी ने ट्वीट कर बताया है कि राज्य में मतदान के लिए बुजुर्गों और युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके अलावा निर्वाचन आयोग ने भी लोगों को मतदान के लिए जरूरी चीजों को लेकर ट्वीट किया है और इस पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।
इस बीच गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लै ने कहा है कि गोवा के लोग सहयोगी हैं। कोई बड़ा राजनीतिक संघर्ष नहीं है। चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होंगे। ECI और सभी राजनीतिक दल प्रशंसा के पात्र हैं। मुझे उम्मीद है कि इस साल और लोग मतदान केंद्रों पर आएंगे।
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने बताया है उन्हें आज सुबह ही पीएम ने फोन कर शुभकामनाएं दी है। सावंत ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भाजपा 22+ सीटें जीतेगी। 10 वर्षों में भाजपा द्वारा बुनियादी ढांचे का विकास और पीएम मोदी की आत्मनिर्भर दृष्टि से हमें निश्चित रूप से 100 फीसद बहुमत से लाभ होगा।
प्रियंका गांधी वढ़ेरा ने भी गोवा के विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट किया है। इसमें उन्होंंने लिखा है कि गोवा के मेरे सभी दोस्तों को, विकास चुनें, ऐसी राजनीति चुनें जो आपको सबसे पहले रखे, अपने होने की आजादी को चुने, गोवा को चुने!
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, 'मैं गोवा की बहनों और भाइयों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं। एक स्थिर, निर्णायक और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही राज्य का विकास सुनिश्चित कर सकती है। इसलिए बाहर आएं और समृद्ध गोवा के लिए वोट करें।
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने ट्वीट कर लोगों से बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने सभी गोयनकरों से बाहर निकलने और वोट डालने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि आपका वोट गोवा में बदलाव ला सकता है, आपका वोट आपके बच्चों के लिए बेहतर भविष्य ला सकता है!
एक नजर में:-
पिछले चुनाव में यहां पर भाजपा को महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) और गोवा फारवर्ड पार्टी (GFP) के विजय सरदेसाई के अलावा तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल हुआ था। भाजपा को पिछली बार 17, कांग्रेस को 15, गोवा फारवर्ड पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी को तीन-तीन सीटें हासिल हुई थीं। इस बार यहां के चुनाव में कुल 301 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां पर महिला मतदाताओं की तुलना पुरुषों की अपेक्षा अधिक है। पीएम मोदी ने जिन राज्यों में आज मतदान हो रहा है उनके मतदाताओं से अपील की है कि वो अपने मताधिकार का उपयोग कर अपनी सरकार को चुने।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments