Share Market में कोहराम, Sensex में 1421 अंक से ज्यादा की गिरावट, Nifty 2.23% टूटा, बैंक शेयरों पर दबाव
इस दौरान सबसे ज्यादा दबाव बैंकों के शेयरों पर नजर आया। महिंद्रा एंड महिंद्रा बैंक सबसे ज्यादा घाटे के साथ कारोबार करता दिखा। TCS (3773.40 या +2.11 %) के साथ हरे रंग पर कारोबार कर रहा था जबकि SBI (507.35 या -4.15 %) के साथ लाल रंग पर सबसे नीचे कारोबार करता दिखा। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक भी घेटे में कारोबार करते दिखे।
वहीं, निफ्टी सुबह 17,076.15 अंक पर खुला था, जिसके बाद यह 16,916.55 अंक के सबसे निचले स्तर पर भी दर्ज किया गया। खबर लिखे जाने तक यह 388.20 अंक या 2.23 फीसदी की गिरावट के साथ 16,986.55 अंक पर कारोबार कर रहा था। SBI और महिंद्रा एंड महिंद्रा बैंक यहां भी घाटे में ही कारोबार करते दिखे। टीसीएस यहां भी मुनाफे में कारोबार कर रहा था।
इसके अलावा निफ्टी बैंक 1,097.50 या 2.85 फीसदी की गिरावट के साथ 37,419.75 अंक पर कारोबार करता दिखा। इसमें PNB सबसे ज्यादा घाटे में कारोबार कर रहा था, इसके बाद फेडरल बैंक, SBI, ICICI बैंक और RBL बैंक था। बता दें कि बैंकों के शेयरों पर यह दबाव तब देखने को मिला है, जब ABG Shipyard पर CBI ने बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
सीबीआई की शिकायत में शामिल फोरेंसिक ऑडिट के आंकड़ों के मुताबिक, ABG Shipyard पर आईसीआईसीआई बैंक का 70.89 अरब रुपया, आईडीबीआई बैंक का 36.34 अरब रुपया, भारतीय स्टेट बैंक का 29.25 अरब रुपया, बैंक ऑफ बड़ौदा का 16.14 अरब रुपया, पंजाब नेशनल बैंक का 12.44 अरब रुपया और इंडियन ओवरसीज बैंक का 12.28 अरब रुपया बकाया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments