16 फरवरी को क्या है ऐसा खास जो यूक्रेन पर हमला कर सकता है रूस, जेलेंस्की ने जताई आशंका, जानें एक्सपर्ट व्यू
नई दिल्ली , NOI : रूस और यूक्रेन के बीच का तनाव लगातार एक नई ऊंचाई को छूता जा रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की के इस बयान के बाद कि रूस उन पर 16 फरवरी को हमला कर सकता है, ने इस तनाव को और अधिक बढ़ा दिया है। यूक्रेन की राजधानी कीव से कई देशों ने अपने दूतावासों को बंद कर लवावी में अस्थाई कार्यालय बनाया है। कई देशों ने अपने राजनयिकों और उनके परिजनों समेत यूक्रेन में मौजूद अपने नागरिकों से तुरंत यूक्रेन को छोड़ने की अपील की है। यूक्रेन ने बेलारूस जाने वाली अपनी विमान सेवा को फिलहाल निलंबित कर दिया है, क्योंकि वहां पर रूस की फौज भारी हथियारों के साथ तैनात है। वहीं, कई दूसरे देशों ने यूक्रेन और रूस के लिए विमान सेवा को निलंबित कर दिया है। ये सभी बातें इस बात का सबूत है कि तनाव अपने चरम पर पहुंच रहा है।
आपको बता दें कि अमेरिका पहले ही आगाह कर चुका है कि रूस बीजिंग में चल रहे विंटर ओलंपिक गेम्स 2022 के बीच में किसी भी समय यूक्रेन पर हमला कर सकता है। यूक्रेन की तरफ से उन पर हमला होने की आशंका के मद्देनजर पहली बार किसी तारीख की बात सामने आई है। अमेरिका ये भी कह चुका है कि रूस ने अपनी फौज को भारी हथियारों के साथ क्रीमिया, जो कि उसका अपना इलाका है और बेलारूस, जहां पहले से ही रूस का सैन्य अभ्यास चल रहा है और जार्जिया में तैनात किया हुआ है। अमेरिका ने एक सप्ताह पहले रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के लिए फाल्स फ्लैग आपरेशन को अंजाम दिए जाने की भी आशंका जताई थी, लेकिन यहां पर सवाल ये उठता है कि आखिर यूक्रेन ने रूस द्वारा अपने ऊपर किए जाने वाले संभावित हमले की तारीख 16 फरवरी ही क्यों बताई है।
इस सवाल के जवाब में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और विदेश मामलों के जानकार प्रोफेसर पुष्पेश पंत का कहना है कि अमेरिका ने जो पूर्व में रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले की समय सीमा बताई थी उसकी मियाद 16 फरवरी की रात को खत्म हो रही है। इसलिए ये तारीख बताई गई है। दूसरी बड़ी वजह इस तारीख के पीछे बीजिंग में चल रहे विंटर ओलंपिक गेम्स भी हो सकते हैं। उनके मुताबिक, ये गेम्स यूं तो 20 फरवरी तक चलने हैं लेकिन 16 फरवरी तक इसके सभी मुख्य कार्यक्रम खत्म हो जाएंगे। ऐसे में भी ये तारीख बताई गई हो सकती है। प्रोफेसर पंत की बात इसलिए भी मायने रखती है, क्योंकि अमेरिका खुद इस बात की आशंका जता चुका है कि रूस विंटर ओलंपिक गेम्स के बीच में कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है।
यूक्रेन अमेरिका से इस बात की भी अपील कर चुका है कि उसके राष्ट्रपति कुछ समय के लिए कीव आकर रहें। ऐसा इसलिए कहा गया है, क्योंकि वो ये भलीभांति जानता है कि यदि राष्ट्रपति बाइडन यूक्रेन में होंगे तो रूस कभी भी हमला नहीं करेगा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments